हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी आई सामने, कौल सिंह ने समर्थकों से इस्तीफा वापस लेने को कहा - Himachal Congress Committee

प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों एक बार फिर गुटबाजी सामने आने लगी है. कौल सिंह ठाकुर ने पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर पर भी तंज कसा है. कौल सिंह ठाकुर ने अपने समर्थकों से इस्तीफे वापस लेने का आह्वान किया है.

Kaul Singh targeted state congress leaders
कौल सिंह ठाकुर

By

Published : Jul 1, 2020, 9:29 AM IST

मंडी: हिमाचल की राजनीति में एक बार फिर गरमा गई है. पिछले कई दिनों से प्रदेश कांग्रेस के बीच चल रही ब्यानबाजी, लंच डिप्लोमेसी, पत्र बम और इस्तीफों के बीच अब प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने अपने समर्थकों से इस्तीफे वापस लेने का आह्वान किया है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इस घटना से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा. उनकी जो भी समस्या और मांगें हैं. उसे कांग्रेस हाइकमान तक वह पहुंचाएंगे. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं, बल्कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने का है.

वीडियो रिपोर्ट

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सोमवार से उन्हें प्रदेश भर से पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं और वह इस्तीफे देने की बात कह रहे हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कोई भी इस तरह का कदम न उठाए और जिन्होंने इस्तीफे दिए हैं वह अपने इस्तीफे वापस लें.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा ने 28 जून को मंडी में एक नीजि आयोजन के नाम पर कांग्रेस के कई नेताओं और पदाधिकारियों को भोजन का निमंत्रण देकर बुलाया था. कहा जा रहा है कि इस आयोजन में कांग्रेस नेताओं पर हर दर्जे की छींटाकशी की गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कई कांग्रेसी पदाधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने की बात भी की. उस प्रस्ताव को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी नेताओं में आक्रोश पैदा हुआ है. कौल सिंह ने कहा कि जो प्रस्ताव पारित हुआ वह कांग्रेस के नियमों के विपरित था और उसे कोई नहीं मानेगा.

बता दें कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष पद को लेकर शीत युद्ध चला हुआ है. कांग्रेस पूरी तरह से धड़ेबाजी में नजर आ रही है और अपने-अपने धड़े के नेता को सर्वे सर्वा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

ये भी पढ़ें: वर्चुअल रैली के दौरान CM जयराम ने पीयूष गोयल से की मांग, हिमाचल को मिले बल्क ड्रग फार्मा पार्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details