हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट पर कौल सिंह ने साधा निशाना, कहा- फिजूलखर्चे को बढ़ावा दे रही जयराम सरकार - kaul singh on invester meet

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में आ रहे उद्योगपति किसी आईआरडीपी या बीपीएल परिवारों से संबंध नहीं रखते बल्कि समृद्ध परिवारों के लोग हैं. ऐसे लोगों के आने -जाने का खर्च राज्य सरकार उठाकर फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है.

इन्वेस्टर मीट पर करोड़ों खर्च करने पर कौल सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Nov 1, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 12:02 PM IST

मंडी:पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट में करोड़ों रुपये खर्च करने पर जयराम सरकार पर निशाना साधा है. मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कौल सिंह ठाकुर ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कहा कि कर्ज के बोझ तले दबी राज्य सरकार इन्वेस्टर्स मीट करवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में आ रहे उद्योगपति किसी आईआरडीपी या बीपीएल परिवारों से संबंध नहीं रखते, बल्कि समृद्ध परिवारों के लोग हैं. ऐसे लोगों के आने-जाने का खर्च राज्य सरकार उठाकर फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर इन लोगों को हिमाचल में इन्वेस्टर्स करना है तो अपने खर्चे पर आना चाहिए न की सरकार को कर्ज लेकर इनका खर्च उठाना चाहिए.

वीडियो.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आए इसके वह भी पक्षधर हैं, लेकिन सरकार निवेश लाने का गलत तरीका अपना रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर होटल बनाने के लिए बाहरी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिसके लिए यहां की जमीन भी उन्हें दी जाएगी. यह कारोबार स्थानीय लोगों को ही दिया जाना चाहिए और ऐसे इन्वेस्टर्स आमंत्रित किए जाने चाहिए जो यहां पर ईको फ्रेंडली उद्योग लगाएं ताकि यहां अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके.

Last Updated : Nov 1, 2019, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details