मंडी: कोरोना काल बीच करवा चौथ का पावन पर्व चार नवंबर यानी आज के दिन मनाया जा रहा है. अखंड सुहाग के लिए महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. छोटी काशी मंडी में भी करवा चौथ की काफी रौनक देखी गई, बाजारों में महिलाएं मेहंदी लगाते हुए और अन्य श्रृंगार की दुकानों में खरीदारी करती नजर आई.
इस मौके पर मंडी निवासी माया वरधान और रितु ने बताया कि हर सुहागिन के लिए करवा चौथ खास मायने रखता है. यह पर्व प्रेम का प्रतीक है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते पर्व की रौनक कम हो गई है. उन्होंने कहा कि वह इस बार परंपरा के अनुसार पूजन अर्चन कर के अपने सुहाग की रक्षा की कामना करेंगी.