हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छोटी काशी मंडी में करवा चौथ पर बाजार में एक साथ निकले कई 'चांद' , बाजार में लौटी रौनक - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कोरोना काल बीच करवा चौथ का पावन पर्व चार नवंबर यानी आज के दिन मनाया जा रहा है. अखंड सुहाग के लिए महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती है. छोटी काशी मंडी में भी करवा चौथ की काफी रौनक देखी गई, बाजारों में महिलाएं मेहंदी लगाते हुए और अन्य श्रृंगार की दुकानों में खरीदारी करती नजर आई.

karva Chauth celebration
छोटी काशी मंडी में अखंड सुहाग के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्र

By

Published : Nov 4, 2020, 4:42 PM IST

मंडी: कोरोना काल बीच करवा चौथ का पावन पर्व चार नवंबर यानी आज के दिन मनाया जा रहा है. अखंड सुहाग के लिए महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं. छोटी काशी मंडी में भी करवा चौथ की काफी रौनक देखी गई, बाजारों में महिलाएं मेहंदी लगाते हुए और अन्य श्रृंगार की दुकानों में खरीदारी करती नजर आई.

इस मौके पर मंडी निवासी माया वरधान और रितु ने बताया कि हर सुहागिन के लिए करवा चौथ खास मायने रखता है. यह पर्व प्रेम का प्रतीक है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते पर्व की रौनक कम हो गई है. उन्होंने कहा कि वह इस बार परंपरा के अनुसार पूजन अर्चन कर के अपने सुहाग की रक्षा की कामना करेंगी.

वीडियो.

आपको बता दें कि करवा चौथ के दिन महिलाएं अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखती है, कोरोना महामारी के चलते इस बार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए महिलाएं सामूहिक पूजा में शामिल ना होकर अपने घर में ही पूजा करेंगी. वहीं, चंद्रोदय के बाद विधिवत पूजा अर्चना के बाद अर्घ्य दिया जाएगा परंपरा के अनुसार पति को छननी से निहारने के बाद व्रत का पारण किया जाएगा.

पढ़ें:अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लेने पर उद्धव सरकार पर भड़कीं कंगना रनौत, किए कई सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details