करसोगःदिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में हिमाचल से सैकड़ों लोगों की पुष्टि होने के बाद करसोग प्रशासन और भी सतर्क हो गया है. इसके लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है.
करसोग में क्वारंटाइन सेंटर की व्यव्स्था
कोरोना से निपटने के लिए करसोग के सरकारी स्कूल सहित पंचायत समिति के विश्राम गृह को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. यहां पर 82 लोगों को रखे जाने की व्यवस्था होगी.
इसमें सरकारी स्कूल में 60 बिस्तरों और पंचायत समिति के वविश्राम गृह में 22 बिस्तरों का प्रबंध किया गया है. प्रशासन के मुताबिक जरूरत के हिसाब से इन सेंटरों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है.
इसके अलावा करसोग के सिविल अस्पताल में 30 बैड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इससे पहले अस्पताल में 10 बैड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आने के बाद बैड की संख्या को अब और बढ़ाया गया है.
विदेशों सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को घर न भेजकर इन क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. यहां 28 दिन की अवधि पूरा करने बाद ही लोगों को घर भेजा जाएगा, जिससे करसोग में इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक करसोग में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.