हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन की घटना के बाद करसोग प्रशासन सख्त, बढ़ाई आइसोलेशन वार्ड्स की संख्या - curfew in karsog

दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में हिमाचल से सैकड़ों लोगों के मौजूद होने की पुष्टि होने के बाद करसोग प्रशासन हरकत में आया गया है. कोरोना से निपटने के लिए करसोग के सरकारी स्कूल सहित पंचायत समिति के विश्राम गृह को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. यहां पर 82 लोगों को रखे जाने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा करसोग के सिविल अस्पताल में 30 बैड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.

administration increased quarantine centers
करसोग में क्वारंटाइन सेंटर की संख्या बढ़ाई गई

By

Published : Apr 2, 2020, 10:10 PM IST

करसोगःदिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में हिमाचल से सैकड़ों लोगों की पुष्टि होने के बाद करसोग प्रशासन और भी सतर्क हो गया है. इसके लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है.

करसोग में क्वारंटाइन सेंटर की व्यव्स्था

कोरोना से निपटने के लिए करसोग के सरकारी स्कूल सहित पंचायत समिति के विश्राम गृह को क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. यहां पर 82 लोगों को रखे जाने की व्यवस्था होगी.

इसमें सरकारी स्कूल में 60 बिस्तरों और पंचायत समिति के वविश्राम गृह में 22 बिस्तरों का प्रबंध किया गया है. प्रशासन के मुताबिक जरूरत के हिसाब से इन सेंटरों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है.

इसके अलावा करसोग के सिविल अस्पताल में 30 बैड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इससे पहले अस्पताल में 10 बैड की व्यवस्था की गई थी, लेकिन कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आने के बाद बैड की संख्या को अब और बढ़ाया गया है.

विदेशों सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को घर न भेजकर इन क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. यहां 28 दिन की अवधि पूरा करने बाद ही लोगों को घर भेजा जाएगा, जिससे करसोग में इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक करसोग में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

करसोग में 434 लोग पहले ही क्वारंटाइन पर:

देश मे कोरोना के खौफ को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही 15 मार्च के बाद करसोग पहुंचे 434 लोगों को क्वारंटाइन पर रखा है. इसमें 11 लोग कोरोना प्रभावित देशों से वापिस लौटे हैं. इसी तरह से 423 लोग बाहरी राज्य से आएं हैं. ये लोग अब घरों में ही क्वारंटाइन पर है.

प्रशासन ने ऐसे सभी लोगों की निगरानी के लिए सर्विलांस अधिकारी लगा रखे हैं. अगर ये लोग नियमों के खिलाफ क्वारंटाइन पीरियड के दौरान घरों से बाहर निकलते हैं, तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर कहा कि

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उनका कहना है कि पंचायत समिति विश्रामगृह व सरकारी स्कूल करसोग को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.

जिसमें विदर्शों सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को रखा जाएगा. आम जनता से भी बाहर से आने वाले व्यक्ति की सूचना देने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

पढे़ंःघर बैठे ऑनलाइन राशन मंगवा रहे लोग, 600 से ज्यादा लोग वेबसाइट पर हुए रजिस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details