करसोग:मंडी लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद सांसद प्रतिभा सिंह शुक्रवार को पहली बार करसोग दौरे पर (Pratibha Singh visit to Karsog on Friday)आएंगी. सांसद का कार्यक्रम फाइनल होने से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. प्रतिभा सिंह सुबह 10.30 बजे करसोग पहुंचेगी और पुराना बाजार स्थित राम लीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है.
इस दौरान सांसद लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत पर जनता का आभार प्रकट करेंगी और लोगों की समस्याओं को सुनेंगी. चुनावी साल को देखते हुए प्रतिभा सिंह के दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश में छह माह बाद विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में प्रतिभा सिंह के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को भी चुनाव में जीत के लिए नई ऊर्जा मिलेगी.