करसोग: जिला में एक स्कूल के बच्चे इन दिनों बेबस हैं. उन्हें जान हथेली पर रखकर 14 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. भारी बरसात के कारण लैंडस्लाइड होने से सरही में सड़क टूट गई है. इस कारण करसोग-सरही रूट पर सरकारी बस सेवा बंद है. जिससे बच्चे पैदल स्कूल जाने को मजबूर हैं. वहीं, जिस मार्ग से बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं, वहां पूरे रास्ते भूस्खलन की आशंका बनी रहती है. क्योंकि इलाका काफी दुर्गम है, इसलिए प्रशासन की नजर भी यहां अभी तक नहीं पड़ी है.
लैंडस्लाइड होने से करसोग-सरही रूट पर बस बंद::यह सारी कहानी करसोग सीनियर सेकेंडरी स्कूल बखरौट की है. इन बच्चों की इस परेशानी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे सुनसान सड़क से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. करसोग के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखरौट में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे एचआरटीसी की करसोग से सरही बस को बंद होने से परेशान हैं. ये बस करसोग से 4 बजे सरही के लिए चलती है और अगली सुबह 7 बजे सरही से करसोग के लिए चलती है, लेकिन बरसात के इन दिनों में करीब 15 दिनों से बस सेवा बंद है.
बस बंद होने से छात्र पैदल चलने को मजबूर: ऐसे में सोरता, बथारनाला सहित साथ लगते क्षेत्रों से छात्रों को पैदल ही स्कूल आना पड़ता है. अभिभावकों ने परिवहन निगम से बस सेवा से फिर से शुरू करने की मांग की है. ताकि बच्चों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. सोरता गांव की रहने वाली छात्रा कल्पना का कहना है कि पिछले कई दिनों से बस नहीं आ रही है. जिस कारण रोजाना पैदल ही उनके साथ कई छात्र-छात्राओं को स्कूल आना और जाना पड़ता है. जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो रहा है.