हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPBOSE 12th Result: करसोग के किसान की बेटियों ने किया कमाल, मेरिट लिस्ट में दिव्या ज्योति और कल्पना - आर्टस में दिव्य ज्योति को मिला पहला स्थान

हिमाचल प्रदेश बोर्ड बाहरवीं के रिज्लट में बेटियों का जलवा (karsog two daughters topped in HPBOSE 12th Result) रहा. आर्ट्स स्ट्रीम में दिव्या ज्योति टॉपर बनकर अपने परिवार के साथ साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है. वही कल्पना ने भी चौथे स्थान पाकर टॉप 5 में अपनी जगह बनाई. जानिए टॉपर बेटियों का क्या है सपना...

Two daughters topped in karsog
18552671_thumbnail_16x9_img

By

Published : May 20, 2023, 5:49 PM IST

Updated : May 20, 2023, 6:05 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड का रिजल्ट (HPBOSE 12th Result 2023) जारी हो चुका है. इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में मंडी के छात्राओं ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. जिला मंडी के तहत करसोग की दो बेटियों ने कमाल किया है. बाहरवीं परीक्षा परिणाम में रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं दिव्या ज्योति और कल्पना ने आर्ट्स स्ट्रीम में प्रदेश भर में पहला और चौथा स्थान प्राप्त किया है. जिससे पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है.

बता दें, दोनों ही बेटियों का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है. रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पहले भी दो छात्राओं ने साइंस और कॉमर्स विषय में टॉप टेन में जगह बनाई थी. इस साल भी रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग की दो छात्राओं ने प्रदेश भर में करसोग का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है. प्रदेश भर में आर्ट्स स्ट्रीम में पहले और चौथे स्थान पर रही दिव्या ज्योति और कल्पना के माता-पिता सहित स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस उपलब्धि को लेकर के रूट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी का माहौल है.

दिव्या ज्योति और कल्पना के पिता किसान:परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दोनों छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंची. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रदेश भर में करसोग का नाम रोशन करने वाली दिव्या ज्योति के पिता राम सिंह और कल्पना के पिता बोधराज पेशे से किसान हैं. वहीं दिव्या ज्योति की माता कुसम लता सरकारी स्कूल में अध्यापिका है. कल्पना की माता बविता शर्मा जोगिंद्र नगर में होम गार्ड के रूप में सेवाएं दे रही है.

प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है कल्पना:दिव्या ज्योति का कहना है कि वे प्रशासनिक अधिकारी बनकर प्रद्रेश के लोगों की सेवा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई का अच्छा वातावरण मिला. इसके अतिरिक्त परीक्षाओं के समय में घर पर पढ़ाई के लिए माता-पिता का पूरा सहयोग मिलता रहा है. वही कल्पना का कहना है कि माता-पिता और गुरुजनों से ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है, भविष्य में वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है.

ये भी पढ़ें:HPBOSE 12th Result: ऊना की छात्राओं ने लहराया परचम, मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

Last Updated : May 20, 2023, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details