करसोग: हिमाचल में जिला मंडी की करसोग विधानसभा सीट (Karsog Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी दीपराज ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला था. लेकिन पहले राउंड से ही दीपराज आगे चल रहे थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेश राज थे. भाजपा प्रत्याशी दीपराज को पहले राउंड में 3844, दूसरे में 293, तीसरे में 3955, चौथे में 2947, 5वें में 3813, छठे में 4161, 7वें में 3417, 8वें में 3522, 9वें में 4301 और 10वें राउंड में 764 पड़े. उन्हें कुल 33,655 मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज को कुल 23,139 मिले हैं. यहां भाजपा ने युवा कार्ड खेलते हुए समाज सेवी दीपराज पर अपना दांव खेला था. वहीं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनसा राम बेटे महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनावी रणभूमि में पहली बार अपना भाग्य आजमा रहे दोनों की उम्मीदवारों के बीच में कांटे की टक्कर दिखने को मिली.
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज: करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर पहली बार चुनावी रण में किस्मत आजमा रहे महेश राज पूर्व मंत्री मनसा राम के बेटे हैं. मनसा राम मंत्री रहने के साथ पांच बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज को राजनीति विरासत में मिली है. महेशराज 1996 से कांग्रेस से जुड़े और वर्ष 1997 तक करसोग ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे. इसके बाद वर्ष 2013 से वर्ष 2018 वे प्रदेश कांग्रेस में कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. ऐसे में महेश राज करीब 26 सालों से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Karsog Congress candidate Mahesh Raj)