हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KARSOG: SDM की अधिकारियों को चेतावनी, हर महीने देनी होगी प्रोग्रेस रिपोर्ट, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - SDM Om Kant Thakur

हिमाचल के करसोग में एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी विभाग के अधिकारियों को अब हर महीने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

SDM की अधिकारियों को चेतावनी
SDM की अधिकारियों को चेतावनी

By

Published : Mar 11, 2023, 2:41 PM IST

करसोग:जिला मंडी के तहत करसोग में विकासकार्यों को लेकर सभी विभागों की जवाबदेही तय की गई है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने अधिकारियों को दो टूक चेतवानी दी है कि अब हर महीने अधिकारियों को अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी होगी. जिसे डीसी मंडी को भी भेजा जाएगा. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. ये निर्देश विधायक दीपराज द्वारा 10 मार्च को अधिकारियों की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद जारी हुए. जिसमें कुछ विभागों के अधिकारियों ने बैठक में आना जरूरी नहीं समझा. वहीं कुछ अधिकारी आधी अधूरी जानकारी लेकर बैठक में पहुंचे थे. जिसके बाद विधायक ने ऐसे अधिकारियों को खूब लताड़ भी लगाई थी.

हर महीने ली जाएगी सभी विभागों की बैठक- एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि करसोग में स्थित सभी विभागों की हर महीने बैठक ली जाएगी. जिसमें सभी अधिकारियों को पूरी तैयारियों के साथ बैठक में अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी होगी. इस दौरान अगर कही पर भी लापरवाही पाई जाती है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि अधिकारियों की जनता के प्रति जवाबदेही है. ऐसे में आम लोगों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करना होगा.

लोगों को न काटने पड़े विभागों के चक्कर-करसोग में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान जन सुनवाई में भी एसडीएम को लोगों से विभिन्न विभागों की कई शिकायतें मिल रही हैं. खासकर बिजली, पानी और सड़क से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है. ऐसे में लोगों के बीच में इन विभागों की छवि भी अच्छी नहीं है. जिसको देखते हुए एसडीएम ने कहा है कि विभाग लोगों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करें. ताकि लोगों को विभागों के बार-बार चक्कर न काटने पड़े. एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि विकासकार्यों को लेकर अब हर महीने अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाएगी. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:KARSOG: MLA दीपराज ने ली अधिकारियों की बैठक, करसोग में चल रहे विकासकार्यों की ली जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details