हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग के फिरनू में SDM का छापा: रेत से भरे ट्रक को पकड़ा, चालक मौके से फरार

मंडी जिले के करसोग के फिरनू में एसडीएम ओमकांत ठाकुर की अगुवाई में खनन विभाग, पुलिस, वन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा. इस दौरान रेत से भरे ट्रक को पकड़ा गया है. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. (Karsog SDM raid in Firnu) (Karsog SDM Omkant Thakur) (Truck full of sand caught in Firnu)

Karsog SDM raid in Firnu
Karsog SDM raid in Firnu

By

Published : Feb 17, 2023, 3:48 PM IST

शिमला: हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में प्रशासन ने खनन माफिया पर शिकंजा कस दिया है. यहां शुक्रवार को SDM ओमकांत ठाकुर की अगुआई में खनन विभाग, पुलिस, वन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर फिरनू में छापेमारी की. इस दौरान स्पॉट पर रेत से भरे ट्रक को पकड़ा गया. वहीं, अधिकारियों की टीम को देखकर चालक मौके से फरार हो गया. जिस पर एसडीएम ने चालक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.

छापेमारी के दौरान स्पॉट पर रेत से भरे ट्रक को पकड़ा गया

अचानक निरीक्षण करने पहुंची टीम: करसोग में लगातार मिल रही अवेध खनन की शिकायतों को देखते हुए sdm अधिकारियों की सयुक्त टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे. इस दौरान फिरनु में अधिकारियों की टीम ने मौके पर रेत के ट्रक को पकड़ा. ऐसे में अचानक अधिकारियों की टीम को मौके पर देखकर चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिस पर पुलिस को चालक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. इस कार्रवाई को किसी को भी भनक तक भी नहीं लगी. ऐसे में अधिकारियों की टीम अवेध तरीके से रेत ले जा रहे ट्रक की पकड़ने में कामयाब रही.

कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे खनन माफिया: करसोग में अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने कहा है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं. वही एसडीएम ने अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने के लिए संबंधित विभागों से भी रिपोर्ट मांगी है.

फिरनू में करसोग एसडीएम ने छापा मारा

जारी रहेगा अभियान: एसडीएम ने ओमकांत ठाकुर ने कहा है कि अवैध खनन को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा. संबंधित विभागों को इस बारे में नियमित रूप से निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर अवैध खनन नहीं रुकता है तो संबंधित विभागों के अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी.

ये भी पढ़ें:पूर्व CM के बयान पर बोले सीएम सुक्खू - शांता कुमार वरिष्ठ और अनुभवी नेता वह सब जानते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details