हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती से अनुपालना करवा रही पुलिस, डीएसपी खुद सड़क पर उतरीं - Himachal latest news

उपमंडल करसोग में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती से अनुपालना करने के लिए पुलिस राउंड दा क्लॉक ड्यूटी दे रही है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रही हैं. उपमंडल में सुबह 10 से लेकर दोपहर बाद 1 बजे तक जरूरी खाद्य वस्तुओं की दुकाने खोलने का समय तय किया गया है. कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना पर पुलिस अब तक कई दुकानदारों के चालान काट रही है.

karsog
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 8:26 PM IST

करसोगःउपमंडल करसोग में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती से अनुपालना करवाने के लिए पुलिस राउंड दा क्लॉक ड्यूटी दे रही है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रही हैं. करसोग में कई जगहों पर पुलिस ने नाके लगाए हैं. यहां आने और जाने वाले वाहनों की अच्छी तरह से चैकिंग की जा रही है. इस दौरान केवल ऐसे वाहनों को ही आने और जाने दिया जा रहा है, जिनको सरकार ने अनुमति दी है या जो मेडिकल इमरजेंसी में आ और जा रहे हैं.

कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना पर पुलिस काट रही चालान

इसके अतिरिक्त उपमंडल में सुबह 10 से लेकर दोपहर बाद 1 बजे तक जरूरी खाद्य वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय तय किया गया है. अगर कोई भी व्यापारी इससे अधिक समय तक दुकान खुली रखता है तो ऐसे लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना पर पुलिस अब तक कई दुकानदारों के चालान काट चुकी है. करसोग पुलिस लोगों से बार बार जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है, ताकि खतरनाक साबित हो रही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.

वीडियो.

सरकार के आदेशों की सख्ती से अनुपालना

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि सरकार के निर्देशों की सख्ती से अनुपालना की जा रही है. केवल ऐसे वाहनों को ही छोड़ा जा रहा है, जिनको सरकार से अनुमति है. इसके अतितिक्त मेडिकल इमरजेंसी में भी गाड़ियों को छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रही है. लोगों से भी अपील है कि वे भी अपना सहयोग दें और अगर कोई जरूरी कार्य न हो तो घरों से बाहर न निकलें.

ये भी पढ़ें-शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details