करसोगःउपमंडल करसोग में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती से अनुपालना करवाने के लिए पुलिस राउंड दा क्लॉक ड्यूटी दे रही है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रही हैं. करसोग में कई जगहों पर पुलिस ने नाके लगाए हैं. यहां आने और जाने वाले वाहनों की अच्छी तरह से चैकिंग की जा रही है. इस दौरान केवल ऐसे वाहनों को ही आने और जाने दिया जा रहा है, जिनको सरकार ने अनुमति दी है या जो मेडिकल इमरजेंसी में आ और जा रहे हैं.
कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना पर पुलिस काट रही चालान
इसके अतिरिक्त उपमंडल में सुबह 10 से लेकर दोपहर बाद 1 बजे तक जरूरी खाद्य वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय तय किया गया है. अगर कोई भी व्यापारी इससे अधिक समय तक दुकान खुली रखता है तो ऐसे लोगों के भी चालान काटे जा रहे हैं. कोरोना कर्फ्यू की अवहेलना पर पुलिस अब तक कई दुकानदारों के चालान काट चुकी है. करसोग पुलिस लोगों से बार बार जरुरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील कर रही है, ताकि खतरनाक साबित हो रही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.