हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में मास्क न पहनने पर कार्रवाई, DSP ने काटे चालान - मास्क न पहनने वालों को जमकर लताड़

गुरुवार को करसोग में कोरोना नियमों को लेकर खूब डंडा चला. हाल ही करसोग में डीएसपी के पदभार संभालने के बाद गीतांजलि ठाकुर ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला. महिला डीएसपी ने पूरे बाजार का निरीक्षण किया और मास्क न पहनने वालों को जमकर लताड़ लगाई.

करसोग पुलिस
करसोग पुलिस

By

Published : Nov 12, 2020, 9:12 PM IST

करसोग: तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने मास्क न पहनने को लेकर जताई नाराजगी के बाद गुरुवार को करसोग में कोरोना नियमों को लेकर खूब डंडा चला.

हाल ही करसोग में डीएसपी के पदभार संभालने के बाद गीतांजलि ठाकुर ने सड़क पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला. महिला डीएसपी ने पूरे बाजार का निरीक्षण किया और मास्क न पहनने वालों को जमकर लताड़ लगाई.

वीडियो

इस दौरान पुलिस की टीम ने सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की अवेहलना करने वालों के चालान काटे. डीएसपी की अगुवाई में पुलिस की टीम ने दुकानों समेत सरकारी कार्यालयों में जाकर मास्क न पहनने वालों की खबर ली.

तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने मास्क न पहनने को लेकर मंच से अपनी नाराजगी जताई थी. सैजल ने कहा कि करसोग में 90 फीसदी लोग मास्क नहीं पहन रहे. शायद यहां पर लोगों को कोरोना से कोई डर नहीं है.

इस लापरवाही के लिए उन्होंने प्रशासन से लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में पुलिस ने सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की अनुपालना न करने पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने लोगों को कोरोना काल में बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर भी जागरूक किया. इसके अलावा भविष्य में कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरते जाने की नसीहत दी. इसके बाद भी अगर कोई लापरवाही करते हुए पकड़ा जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि त्योहार के सीजन में उपमंडल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. करसोग में कोरोना संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details