करसोग:जिला मंडी की करसोग पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर जगोथी नामक स्थान पर एक घर में जुआ खेलते हुए लोगों को धरा.
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जगोथी में एक घर पर दबिश दी और पांच लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों धरा. पुलिस की होशियारी से जुआ खेलने वालों को संभलने तक का भी मौका नहीं मिला.
इस दौरान पुलिस ने मौके पर 56 हजार 200 रुपये बरामद किए. जुआ खेलने के जुर्म में पुलिस ने पांचों लोगों पर मामला दर्ज कर दिया है. ऐसे में महिला डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने हाल ही में करसोग डीएसपी का पदभार संभाला है.