करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग में बागवानों को 1 जनवरी से पौधे उपलब्ध होंगे. उद्यान विभाग के चुराग स्थित कार्यालय में के बागवानों सेब, नाशपाती, खुबानी सहित अन्य प्रजातियों के पौधे पहुंच गए हैं. विभाग ने बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे वितरित किए जाने का दावा किया है. उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर चमेली नेगी ने बताया कि सेब, नाशपाती, खुबानी सहित विभिन्न फलदार पौधों की पहली खेप विभाग के चुराग स्थित कार्यालय में पहुंच गई है. ये फलदार पौधे करसोग क्षेत्र के बागवानों व विभिन्न कलस्टरों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किए जाएंगे.
अवैध नर्सरी से न खरीदें पौधे: सर्दियों के मौसम में अब विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाने का ये उचित समय है. ऐसे में क्षेत्र में कमाई के चक्कर में कई अपंजीकृत नर्सरी उत्पादक भी चोरी चुपके नर्सरी पौधे बेचने के कारोबार में सक्रिय हो गए हैं. जिसको देखते हुए बागवानी विभाग ने सभी बागवानों को अपंजीकृत नर्सरी से पौधे बेचने वालों से सावधान रहने और पंजीकृत पौधशालाओं से ही फलदार पौधे खरीदने की सलाह दी है, ताकि बागवानों को भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े.