हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में इस दिन से मिलेंगे बागवानों को फलदार पौधे

Fruit Plants Distribution in Mandi: करसोग में बागवानों को नए साल में 1 जनवरी से पौधे मिलना शुरू हो जाएंगे. करसोग की नर्सरी में सेब, नाशपाती, खुबानी सहित अन्य प्रजाति के पौधे पहुंच गए हैं. वहीं, बागवानी विभाग ने बागवानों को अवैध नर्सरी से पौधे न खरीदने की सलाह दी है.

Fruit Plants Distribution in Mandi
Fruit Plants Distribution in Mandi

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 9:14 AM IST

करसोग: मंडी जिले के उपमंडल करसोग में बागवानों को 1 जनवरी से पौधे उपलब्ध होंगे. उद्यान विभाग के चुराग स्थित कार्यालय में के बागवानों सेब, नाशपाती, खुबानी सहित अन्य प्रजातियों के पौधे पहुंच गए हैं. विभाग ने बागवानों को उच्च गुणवत्ता वाले फलदार पौधे वितरित किए जाने का दावा किया है. उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर चमेली नेगी ने बताया कि सेब, नाशपाती, खुबानी सहित विभिन्न फलदार पौधों की पहली खेप विभाग के चुराग स्थित कार्यालय में पहुंच गई है. ये फलदार पौधे करसोग क्षेत्र के बागवानों व विभिन्न कलस्टरों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किए जाएंगे.

अवैध नर्सरी से न खरीदें पौधे: सर्दियों के मौसम में अब विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाने का ये उचित समय है. ऐसे में क्षेत्र में कमाई के चक्कर में कई अपंजीकृत नर्सरी उत्पादक भी चोरी चुपके नर्सरी पौधे बेचने के कारोबार में सक्रिय हो गए हैं. जिसको देखते हुए बागवानी विभाग ने सभी बागवानों को अपंजीकृत नर्सरी से पौधे बेचने वालों से सावधान रहने और पंजीकृत पौधशालाओं से ही फलदार पौधे खरीदने की सलाह दी है, ताकि बागवानों को भविष्य में नुकसान न उठाना पड़े.

अवैध नर्सरी बेचने पर होगी कार्रवाई: बागवानी विभाग की चेतावनी के बाद भी अगर कोई अवैध नर्सरी में पौधे बेचते हुए पकड़ा जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश फल पौधशाला पंजीकरण एवं विनियम अधिनियम 2015 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा अवैध नर्सरी बेचने वालों के विरुद्ध 50 हजार जुर्माने के साथ अधिकतम एक साल के कारावास की सजा का प्रावधान है.

फलदार पौधों के लिए उद्यान विभाग से करें संपर्क: विषय वार्ता विशेषज्ञ उद्यान डॉक्टर जगदीश वर्मा का कहना है कि बागवान फलदार पौधे प्राप्त करने के लिए उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं. बागवान पंजीकृत नर्सरियों की जानकारी उद्यान विभाग के करसोग स्थित कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अवैध नर्सरी से पौधे बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं:हिमाचल जायका नर्सरी में 55 प्रजातियों के पौधे तैयार, जानें किन प्लांट्स से होगी ज्यादा कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details