करसोग:मंडी जिले केकरसोग में जंगलों और खड्डों में अवैध डंपिंग करने पर पीडब्ल्यूडी को को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभाग को तुरंत प्रभाव से जंगलों समेत खड्डों में अवैध तरीके से डाले गए मलवे को हटाने, अवैध डंपिंग को रोकने और भविष्य में अवैध डंपिंग को रोकने के लिए उचित कदम उठाने को लेकर 7 दिनों में जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर अगर विभाग का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो पीडब्ल्यूडी के खिलाफ एनजीटी नियमों के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसमें प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माने और जेल दोनों का प्रावधान है.
चिन्हित स्थानों पर ही डंपिंग की इजाजत: बता दें कि उपमंडल में सड़क निर्माण के दौरान निकलने वाले मलवे को चिन्हित स्थानों पर ही डंपिंग की अनुमति दी जाती है, लेकिन करसोग में गैस गोदाम से बरल तक निकाले गए बाईपास निर्माण के दौरान भारी लापरवाही बरती गई है. यहां अधिक पैसे बचाने के लालच में सड़क निर्माण से निकाले गए मलवे को चिन्हित डंपिंग साइट में न डालकर साथ बहने वाली खड्ड में ही मलवे के ढेर लगा दिए.