करसोग:जिला मंडी के करसोग उपमंडल में बरसात ने भारी तबाही मचाई है. यहां 12 से 14 अगस्त तक हुई भारी बारिश से सिर्फ 3 दिनों में ही सवा दो करोड़ का नुकसान हुआ है. भारी बारिश से मचे तांडव की वजह से उपमंडल में 69 घरों का नुकसान पहुंचा है. जिनमें 29 घर जमीदोज हो गए हैं. वहीं, 40 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 32 गौशालाएं क्षतिग्रस्त होने के साथ 17 पशुओं की जान गई है. एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है. उपमंडल में अभी भी एक दर्जन से अधिक सड़कें बंद है. जिन्हें बहाल करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है. वहीं, 75 पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ हैं. उपमंडल में बादल फटने की घटना से एक महिला की दुखद मौत हुई है.
अभी तक 55 लाख की राहत राशि आवंटित:उपमंडल में भारी बरसात से प्रभावित हुए परिवारों को 55 लाख से अधिक की राहत राशि आवंटित की जा चुकी है. वहीं, लोगों को 42 तिरपाल भी वितरित किए गए हैं. जमीन धंसने व अन्य प्रकार की आपदा से पांगणा के कलाशन, कनेरी-माहोग व कांडी-सपनोट पंचायतों में घरों में दरारें आने 20 घरों को खाली करवा कर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है. बरसात से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खील के भवन को भी नुकसान पहुंचा है. जिस कारण स्कूल को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है.