हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Karsog News: करसोग में मानसून की तबाही, 3 दिन में सवा दो करोड़ का नुकसान, 29 घरों समेत 32 गौशालाएं जमींदोज - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल करसोग में बीते 3 दिनों में सवा दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही 40 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर... (Karsog News).

Karsog News Monsoon
करसोग में मानसून की तबाही

By

Published : Aug 17, 2023, 7:04 PM IST

करसोग:जिला मंडी के करसोग उपमंडल में बरसात ने भारी तबाही मचाई है. यहां 12 से 14 अगस्त तक हुई भारी बारिश से सिर्फ 3 दिनों में ही सवा दो करोड़ का नुकसान हुआ है. भारी बारिश से मचे तांडव की वजह से उपमंडल में 69 घरों का नुकसान पहुंचा है. जिनमें 29 घर जमीदोज हो गए हैं. वहीं, 40 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 32 गौशालाएं क्षतिग्रस्त होने के साथ 17 पशुओं की जान गई है. एक दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है. उपमंडल में अभी भी एक दर्जन से अधिक सड़कें बंद है. जिन्हें बहाल करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है. वहीं, 75 पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान हुआ हैं. उपमंडल में बादल फटने की घटना से एक महिला की दुखद मौत हुई है.

अभी तक 55 लाख की राहत राशि आवंटित:उपमंडल में भारी बरसात से प्रभावित हुए परिवारों को 55 लाख से अधिक की राहत राशि आवंटित की जा चुकी है. वहीं, लोगों को 42 तिरपाल भी वितरित किए गए हैं. जमीन धंसने व अन्य प्रकार की आपदा से पांगणा के कलाशन, कनेरी-माहोग व कांडी-सपनोट पंचायतों में घरों में दरारें आने 20 घरों को खाली करवा कर सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया है. बरसात से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खील के भवन को भी नुकसान पहुंचा है. जिस कारण स्कूल को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है.

एसडीएम ने फील्ड में खुद संभाला मोर्चा: करसोग उपमंडल प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान से निपटने के लिए एसडीएम कपिल तोमर से फील्ड में उतर कर मोर्चा संभाला है, ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत मिल सके. इसके अतिरिक्त एसडीएम अधिकारियों की टीम के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाब संबंधी कार्यों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्राएं टालने व किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने का भी आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें-CM Sukhu on Bihari: 'बिहारी आर्किटेक्ट्स' वाले कथित बयान का CM सुक्खू ने किया खंडन, "बिहार के लोग भाई जैसे..."

ABOUT THE AUTHOR

...view details