मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में त्योहारों का सीजन देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की है. दरअसल, फूड सेफ्टी ऑफिसर सचिन लखनपाल के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाबों सहित मिठाइयों की दुकानों खाद्य पदार्थों के पांच सैंपल भरे. इसमें चमचम, बर्फी, डोडा बर्फी, गुलाब जामुन समेत पनीर का भी सैंपल भरा गया है. जिसे अब जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा. बता दें कि दीवाली में मिलावट की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता की मिठाइयां मिल सके. इस दौरान ढाबों में सफाई व्यवस्था को भी जांचा गया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उपमंडल के तहत अन्य बाजारों में भी खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जाएंगे.
दुकानदारों को चेतावनी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ढाबों सहित मिठाइयों की दुकानों में सफाई व्यवस्था की भी जांच की. इस दौरान मिठाई बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाली सामग्री की भी जांच की गई. इसके अतिरिक्त दुकानदारों को मिठाइयों को ढक कर रखने के भी निर्देश दिए गए. ताकि लोगों को अच्छी गुणवत्ता की मिठाई मिल सके. इसके अलावा जिन दुकानों में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई. ऐसे सभी दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है. इसके बाद भी अगर सफाई व्यवस्था को सुधारा नहीं गया तो विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.