हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Karsog News: करसोग में शातिर ने जाली हस्ताक्षर करके सरकार से की पुलिस पर कार्रवाई करने की झूठी शिकायत, मामला दर्ज

जिला मंडी के उपमंडल करसोग में जाली हस्ताक्षर करके सरकार को झूठा शिकायत पत्र सौंपे जाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर... (Karsog News).

Karsog News
करसोग थाना.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:26 PM IST

मंडी:जिला मंडी के तहत करसोग में जाली हस्ताक्षर करके सरकार को झूठा शिकायत पत्र सौंपे जाने का मामला सामने आया है. उपमंडल में शातिर ने एक व्यक्ति के जाली हस्ताक्षर कर करसोग में तैनात पुलिस स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशनदास पुत्र मोती राम गांव क्यारगी ने करसोग थाना में तैनात पुलिस स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बारे में मुख्यमंत्री और डीजीपी को झूठे पत्र भेजने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की है. पुलिस थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुबाबिक विशनदास ने अपने ही गांव के ही एक व्यक्ति पर सीएम समेत डीजीपी को भेजे गए शिकायत पत्र में उनके जाली हस्ताक्षर किए जाने का आरोप लगाया हैं. जिसमें करसोग पुलिस के खिलाफ आरोपी ने जो शिकायत की है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उनकी तरफ से ऐसे किसी भी शिकायत पत्र में हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं.

ये है मामला:विशनदास के बेटे दीपक की पिछले साल 28 सितंबर 22 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस बारे में थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस बारे में जल्द न्याय दिलाने के लिए विशनदास ने अप्रैल 2023 में सांसद प्रतिभा सिंह को एक पत्र सौंपा था. जिसमें 68 लोगों के हस्ताक्षर कराए गए थे. इस पत्र की छाया प्रति गांव के एक व्यक्ति ने अपने पास रखी थी.

विशनदास ने गांव के ही व्यक्ति पर जाली हस्ताक्षर कर और अन्य 68 लोगों के पुराने हस्ताक्षर वाले पेज को फोटो स्टेट करके सांसद को लिखे गए पत्र का गलत तरीके से प्रयोग कर पुलिस की छवि खराब करने की नीयत से धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. ऐसे में विशनदास ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में महिला पुलिसकर्मी पर हमला, छीना डंडा, हिरासत में 12 लोग, 2 विदेशी महिलाएं भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details