करसोग:आज से करसोग में नलवाड़ मेले का आगाज ममलेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे शोभायात्रा के साथ होगा. सुबह एसडीएम ने पहुंचकर ममलेश्वर महादेव को न्योता दिया. वहीं, सात दिवसीय मेले को लेकर ट्रैफिक को लेकर परिवर्तन किया गया है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 112 (1) के तहत करसोग से काओ सड़क मार्ग पर बस स्टैंड से भ्याल तक भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर से प्रतिबंधित लगाया है. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
सुबह 10 से रात 9.30 बजे तक रहेगा प्रतिबंध:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में जन सुविधा को देखते हुए करसोग से काओ सड़क मार्ग पर बस स्टैंड से भ्याल तक भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर से प्रतिबंधित लगाया गया है. प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक ये प्रतिबंध सुबह 10 से रात 9.30 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान भारी वाहनों जैसे बस, ट्रक व टिप्पर के प्रवेश पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध रहेगा.इस दौरान उक्त मार्ग पर केवल दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.