हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Karsog Nalwad Fair 2023: करसोग बस स्टैंड से भ्याल तक भारी वाहनों रहेगा प्रतिबंध: SDM ने दिया ममलेश्वर महादेव को न्योता - करसोग में नलवाड़ मेला आज से

करसोग में आज से शुरू हो रहे सात दिवसीय नलवाड मेले में ट्रैफिक को लेकर प्रशासन ने बस स्टैंड से भ्याल तक कुछ घंटों के लिए प्रतिबंध लगाया है. वहीं, एसडीएम ने सुबह ममलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर उन्हें न्योता दिया.

Karsog Nalwad Fair 2023
Karsog Nalwad Fair 2023

By

Published : Apr 1, 2023, 1:33 PM IST

करसोग:आज से करसोग में नलवाड़ मेले का आगाज ममलेश्वर महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे शोभायात्रा के साथ होगा. सुबह एसडीएम ने पहुंचकर ममलेश्वर महादेव को न्योता दिया. वहीं, सात दिवसीय मेले को लेकर ट्रैफिक को लेकर परिवर्तन किया गया है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 112 (1) के तहत करसोग से काओ सड़क मार्ग पर बस स्टैंड से भ्याल तक भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर से प्रतिबंधित लगाया है. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

सुबह 10 से रात 9.30 बजे तक रहेगा प्रतिबंध:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में जन सुविधा को देखते हुए करसोग से काओ सड़क मार्ग पर बस स्टैंड से भ्याल तक भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर से प्रतिबंधित लगाया गया है. प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक ये प्रतिबंध सुबह 10 से रात 9.30 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान भारी वाहनों जैसे बस, ट्रक व टिप्पर के प्रवेश पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध रहेगा.इस दौरान उक्त मार्ग पर केवल दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

पुलिस को बैरियर लगाने के आदेश:प्रशासन ने जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में उमड़ने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए बस स्टैंड से भ्याल तक बैरियर लगाने के आदेश जारी कर दिए, ताकि इस दौरान प्रतिबंधित मार्ग पर सही तरह से आदेशों की अनुपालना हो सके. करसोग में 1 से 7 अप्रैल तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मेले के दौरान ये प्रतिबंध अस्थाई तौर पर जारी रहेगा. एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि नलवाड़ मेले में लोगों की सुविधा को देखते हुए करसोग से काओ सड़क मार्ग पर बस स्टैंड से भ्याल तक भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थाई तौर से प्रतिबंधित लगाया गया है. इस बारे में जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें :Karsog Nalwad Fair 2023: करसोग में नलवाड़ मेला आज से ,ममलेश्वर महादेव से निकलेगी शोभायात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details