करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह पर जनता को संबोधित करते वक्त सांसद प्रतिभा सिंह की ओर से विधायक दीपराज को करसोग के इतिहास की जानकारी होने की दी गई नसीहत से सियासी घमासान मच गया है. सांसद प्रतिभा सिंह के सियासी बयान के बाद स्थानीय विधायक दीपराज ने प्रेस को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिभा से पर तंज कसा कि उनके सवालों का उत्तर मंच पर भी दिया जा सकता था. लेकिन ऐसी उनकी संस्कृति नहीं है.
दीपराज ने कहा कि सांसद का कहना था कि उन्होंने अपने संबोधन में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के करसोग में किए गए ऐतिहासिक कार्यों का जिक्र नहीं किया, जिनके मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश अपूतपूर्व विकास हुआ. इस पर विधायक ने आरोप लगाया कि करसोग में वीरभद्र सिंह ने ऐसा कौन का विकास किया है, जो विधायक बनने के बाद उन्हें कहीं पर नजर नहीं आ रहा है.
प्रदेश की जनता पर कोई एहसान नहीं किया:दीपराज ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 6 बार वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री बनाया था. इसी तरह से प्रतिभा सिंह भी तीन बार सांसद बनी हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री और सांसद बनने के बाद जनहित में जो कार्य किए जाते हैं तो वह किसी पर एहसान नहीं होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में करसोग का विधायक मैं हूं, ऐसे में अगर मैं किसी को विधायक निधि से पैसा देता हूं या एमएलए प्राथमिकता में कोई सड़क बनाता हूं तो ये जनता पर एहसान नहीं होगा. बल्कि विधायक होने के नाते यह मेरा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि राजनीति में हम जनता की सेवा के लिए ही आए हैं.