हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सर्दी से कांप रहे मरीजों ने विधायक को सुनाया दर्द, खुद के पैसों से 10 हीटर खरीदकर अस्पताल पहुंचे ये MLA - Civil Hospital karsog

करसोग के विधायक दीपराज का एक मानवीय चेहरा देखने को मिला है. दरअसल, करसोग के सिविल अस्पताल (Civil Hospital karsog) के वार्डों में दाखिल मरीजों के लिए हीटर की कोई सुविधा नहीं थी. इस तरह से दो दिनों से खराब चल रहे मौसम की वजह से पड़ रही कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर थे. वहीं, जब ये बात विधायक दीपराज को पता चली तो वे खुद बाजार से रूम हीटर खरीदकर अस्पताल पहुंचे और तुरंत प्रभाव से सभी वार्डों में ये हीटर लगाए गए.

Karsog MLA Deepraj
Karsog MLA Deepraj

By

Published : Dec 31, 2022, 3:43 PM IST

करसोग:राजनीति को जनसेवा का नाम दिया गया है. हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग के विधायक दीपराज (Karsog MLA Deepraj) ने इसे सार्थक करके दिया है. यहां सिविल अस्पताल के वार्डों में दाखिल मरीजों के लिए हीटर की कोई सुविधा नहीं थी. इस तरह से दो दिनों से खराब चल रहे मौसम की वजह से पड़ रही कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर थे. ऐसे में अस्पताल में दाखिल ठंड से कांप रहे एक मरीज ने विधायक दीपराज को फोन लगाकर अपना दर्द सुनाया. जिस पर एमएलए ने बाजार जाकर अपने पैसे से 10 रूम हीटर खरीदकर आधे घंटे के भीतर ही अस्पताल पहुंच गए और तुरंत प्रभाव से सभी वार्डों में ये हीटर लगाए गए. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य के लिए विधायक को शुभाशीष दिया.

बुजुर्ग मरीजों के पैर छू कर लिया आशीर्वाद: करसोग के नव निर्वाचित विधायक ने अस्पताल में दाखिल मरीजों को कुशलक्षेम भी जाना. इस दौर पर विधायक ने वार्डों में जाकर मरीजों की अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा. यही नहीं विधायक ने अस्पताल में दाखिल बुजुर्ग मरीजों के पैर छू कर शुभाशीष भी लिया. मरीजों के प्रति विधायक की करुणा की सभी सराहना कर रहे हैं. करसोग के इतिहास में ये पहली बार होगा कि विधायक ने खुद बाजार जाकर अपने पैसे से हीटर खरीदने के बाद अस्पताल पहुंच कर मरीजों की परेशानी को समझा हो.

कई सालों से समाज सेवा से जुड़े है दीपराज:करसोग में साधारण से परिवार में पैदा हुए दीपराज राजनीति में आने से पहले ही समाज सेवा से जुड़े हैं. ऐसे में जनता उन्हें समाज सेवी के तौर पर ही जानती है. दीपराज ने अस्पताल के प्रवेशद्वार पर जर्जर हालत में पड़ी सराय पर लाखों रुपए खर्च कर जीर्णोद्धार किया. इसके अतिरिक्त सराय में मरीजों और तीमारदारों के लिए बेडों की भी व्यवस्था की गई हैं. जहां पर रोजाना अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदार आराम कर सकते है.

ये भी पढे़ं:बर्फबारी के बाद कुफरी का रुख कर रहे सैलानी, न्यू ईयर को लेकर 6 सेक्टर में बंटा शिमला शहर, जवान तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details