करसोग:राजनीति को जनसेवा का नाम दिया गया है. हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग के विधायक दीपराज (Karsog MLA Deepraj) ने इसे सार्थक करके दिया है. यहां सिविल अस्पताल के वार्डों में दाखिल मरीजों के लिए हीटर की कोई सुविधा नहीं थी. इस तरह से दो दिनों से खराब चल रहे मौसम की वजह से पड़ रही कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर थे. ऐसे में अस्पताल में दाखिल ठंड से कांप रहे एक मरीज ने विधायक दीपराज को फोन लगाकर अपना दर्द सुनाया. जिस पर एमएलए ने बाजार जाकर अपने पैसे से 10 रूम हीटर खरीदकर आधे घंटे के भीतर ही अस्पताल पहुंच गए और तुरंत प्रभाव से सभी वार्डों में ये हीटर लगाए गए. ऐसे में अस्पताल में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली और इस पुनीत कार्य के लिए विधायक को शुभाशीष दिया.
बुजुर्ग मरीजों के पैर छू कर लिया आशीर्वाद: करसोग के नव निर्वाचित विधायक ने अस्पताल में दाखिल मरीजों को कुशलक्षेम भी जाना. इस दौर पर विधायक ने वार्डों में जाकर मरीजों की अन्य समस्याओं के बारे में भी पूछा. यही नहीं विधायक ने अस्पताल में दाखिल बुजुर्ग मरीजों के पैर छू कर शुभाशीष भी लिया. मरीजों के प्रति विधायक की करुणा की सभी सराहना कर रहे हैं. करसोग के इतिहास में ये पहली बार होगा कि विधायक ने खुद बाजार जाकर अपने पैसे से हीटर खरीदने के बाद अस्पताल पहुंच कर मरीजों की परेशानी को समझा हो.