करसोग: मंडी जिले में करसोग वासियों को एक ही छत के नीचे कई तरह की सुविधाओं के लिए अभी और इंतजार करना होगा. यहां बरल में 37 करोड़ की लागत से निर्माणधीन करसोग मिनी सचिवालय का कार्य पैसे की कमी से अधर में लटक गया है. भवन का निर्माणकार्य पूर्व भाजपा सरकार में दो साल पहले शुरू हुआ था. जो मई 2023 में बनकर तैयार होना था, लेकिन पैसे की कमी की वजह से भवन का कार्य निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाया है. तहसील मुख्यालय में निर्माणाधीन इस मिनी सचिवालय में कई विभागों के ऑफिस एक की छत के नीचे खोले जाने हैं, जिससे लोगों को जरूरी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकने से छुटकारा मिल जाना था.
अभी तक 15.50 करोड़ का हुआ कार्य:करसोग में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय का अभी तक 15.50 करोड़ का कार्य हो चुका है, लेकिन इसके एवज में पीडब्ल्यूडी को सरकार से 6.50 करोड़ ही मिले हैं. जिसका भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है. वहीं, बाकी के कार्य की करीब 9 करोड़ की पेमेंट ठेकेदार को को दी जानी बाकी है. ऐसे में विभाग पर भी पैसे चुकाने का काफी दवाब बना हुआ है. 6 मंजिला मिनी सचिवालय में पार्किंग की सुविधा सहित कई प्रमुख विभागों के ऑफिस खोले जाने है. इसका मकसद लोगों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना है.