हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग वन मंडल के नए डीएफओ वासु डोगर ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - करसोग वन मंडल के डीएफओ वासु डोगर ने संभाला कार्यभार

करसोग वन मंडल के नए डीएफओ वासु डोगर ने कार्यभार संभाल लिया है. डीएफओ ने लोगों से भी हरे भरे जंगलों को बचाने में सहयोग की अपील की है. फील्ड अधिकारियों को वन भूमि में होने वाले अतिक्रमण को लेकर सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं.

वासु डोगर, डीएफओ, करसोग वन मंडल
वासु डोगर, डीएफओ, करसोग वन मंडल

By

Published : Nov 25, 2020, 2:00 PM IST

करसोग: वन मंडल करसोग के नए डीएफओ वासु डोगर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद वासु डोगर ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. फील्ड अधिकारियों को वनों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

डीएफओ वासु डोगर ने संभाला कार्यभार

करसोग मंडल में डीएफओ वासु डोगर की पहली नियुक्ति हुई है. डीएफओ ने लोगों से भी हरे-भरे जंगलों को बचाने में सहयोग की अपील की है. फील्ड अधिकारियों को वन भूमि में होने वाले अतिक्रमण को लेकर सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं.

फील्ड अधिकारियों को जारी किए निर्देश

वासु डोगर ने कहा कि अगर वन भूमि पर अतिक्रमण का कोई मामला सामने आता है तो इस पर फील्ड अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके लिए फील्ड अधिकारियों को कार्यालय के चक्कर काटने के बजाए अपनी बीट पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वन भूमि पर लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जों पर अंकुश लगाया जा सके.

वीडियो

लोगों से डीएफओ ने की अपील

यही नहीं अगर लोगों को भी लगता है कि कहीं पर भी वन भूमि पर अतिक्रमण हुआ है तो वे इसकी शिकायत तुरन्त प्रभाव से डीएफओ कार्यालय के लैंड लाइन नंबर पर कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त लोग डीएफओ को व्यक्तिगत तौर पर भी अतिक्रमण की जानकारी दे सकते हैं. ऐसे लोगों का नाम वन विभाग गुप्त रखेगा. अधिकारियों को भी इन लोगों के नाम सार्वजनिक नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लोग नाम सार्वजनिक होने के डर से वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को अनदेखा कर देते हैं. ये भी वन भूमि पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण के मामलों की बड़ी वजह है.

शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश

डीएफओ ने आश्वस्त किया है कि लोगों की शिकायत पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फील्ड अधिकारियों को भी ऐसी शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं. डीएफओ वासु डोगर का कहना है कि वनों की सुरक्षा और संरक्षण उनकी प्राथमिकता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details