करसोग:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार अग्निकांड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिले के करसोग का है. जहां सोमवार को देर रात उपमंडल के सनारली में दो मंजिला स्लेटपोश मकान अचानक आग लग गई, आग इतना भयानक था की देखते ही देखते पूरी मकान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने बाद राजस्व विभाग के फील्ड अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार प्रशासन को भेज दी है.
जानकारी के अनुसार, ये मकान तीन भाइयों चंद्र सिंह, केशव , केसर सिंह व देवेंद्र सिंह, पुत्र खीमा राम का बताया जा रहा है. इस दो मंजिले मकान में दो कुल चार कमरे थे. आग लगने की सूचना सबसे पहले स्थानीय प्रधान देवेंद्र कुमार को दी गई. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे प्रधान ने अग्निशमन को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन के प्रयासों के बाद भी मकान को बचाया नहीं जा सकता. मकान के धरातल मंजिल में किचन था, यहीं से ही सबसे पहले आग की लपटे उठी थी. हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग के प्रयासों से साथ लगते मकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ.