हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैंकों में भी सोशल डिस्टेसिंग की पालना, खाताधारकों को डिजिट प्रक्रिया से मिलेगा पैसा - कोरोना वायरस

बैंक में एक बार में सिर्फ कुछ लोगों को प्रवेश दिया जाता है, जबकि अन्य लोग बाहर एक साथ दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. शुक्रवार को करसोग शहर के स्थित हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक शाखा करसोग में आये लोगों ने नियमों की पूरी पालना की.

social distancing
बैंकों में भी सोशल डिस्टेसिंग

By

Published : Apr 3, 2020, 11:20 PM IST

करसोग : कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए अब बैंकों में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना हो रही है. लोग बैंकों के बाहर उचित दूरी बनाकर नियमों की पूरी पालना कर रहे हैं. लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी पहल की गई है. यही नहीं बैंक कर्मी भी ग्राहकों को दूरी बनाकर खड़े होने के लिए जागरूक कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. राशन व मेडिकल स्टोर पर ग्राहक एक दूसरे से दूर खड़े हों इसके लिए गोल घेरे बनाए गए हैं. इन घेरों में ही खड़े होकर लोग अपनी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. हालांकि इन नियमों का पालन हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक शाखा करसोग बैंक के बाहर पूरा पूरा देखने को मिल रहा है.

करसोग कॉपरेटिव बैंक में सोशल डिस्टेसिंग की पालना

बैंक में एक बार में सिर्फ कुछ लोगों को प्रवेश दिया जाता है, जबकि अन्य लोग बाहर एक साथ दूरी बनाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. शुक्रवार को करसोग शहर के स्थित हिमाचल प्रदेश कॉपरेटिव बैंक शाखा करसोग में आये लोगों ने नियमों की पूरी पालना की.

शाखा प्रबंधक अलोक ठाकुर का कहना है कि शाखा में दूरदराज के क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए आए हैं. बैंक में जनधन खातों वाले ग्राहक भी आ रहे हैं. सरकार ने जनधन खाताधारकों के एकाउंट में पैसा डाल दिया है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को डिजिट के अनुसार ही पेमेंट कर रहे हैं ताकि बैंक में अधिक भीड़ एकत्रित न हो.आलोक नाथ ने ये भी कहा कि प्रत्येक ग्राहक के लिए सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाए है. इसके बाद ही ग्राहकों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.

वहीं डीएसपी अरुण मोदी ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने का सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे महत्वपूर्ण है. इसके लिए करसोग की सीमाओं पर सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर लगा दिए हैं. उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाली गाड़ियां को भी नियमित चेकिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details