हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में दम्पति को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, पुलिस ने 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद होने पर किया था गिरफ्तार - himachal samachar

जिला मंडी के करसोग में चिट्टे के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी दम्पति को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें कि 20 मार्च को चुराग में तालाशी के दौरान पुलिस ने एक दम्पति से 7.21 ग्राम चिट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया था. (Karsog chitta case Accused couple in 14 days judicial custody)

Karsog chitta case Accused couple in 14 days judicial custody
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Mar 23, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 3:45 PM IST

करसोग: हिमाचल प्रदेश में नशा संबंधी मामले बढ़ते जा रहे हैं. नशा माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चलाए हुए है. ताजा मामले में मंडी जिले के करसोग में पुलिस द्वारा चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपी दम्पति को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. गौरतलब है कि 20 मार्च को चुराग में तालाशी के दौरान पुलिस ने एक दंपती से 7.21 ग्राम चिट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया था.

चुराग में चिट्टा बरामद होने के जुर्म में गिरफ्तार आरोपी दम्पति को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था. 3 दिन के पुलिस रिमांड का समय पूरा होने के बाद आज आरोपी दम्पति को फिर से कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा है.

नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस को कई दिनों से आरोपी दम्पति की तलाश थी. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को गुप्त सूचना के तहत शिकायत भी मिली थी. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम चुराग पहुंची थी. इस दौरान दो गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर 7.21 ग्राम चिट्टा सहित 3 प्लास्टिक सरिंज, दस के नोट और एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन व मोबाइल बरामद किए गए थे. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा. उन्होंने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:पिरडी की बजाय अब मनाली में बनेगा हेलीपोर्ट, बिजली महादेव रोपवे बना अड़चन

Last Updated : Mar 23, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details