करसोग/मंडी:करसोग ब्लॉक राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन ने आने वाले पंचायतीराज चुनाव में विजय परचम लहराने के लिए हुंकार भर दी है. मंगलवार को आयोजित नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए.
इसके अतिरिक्त कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश सरकार की नाकामियों, संगठन की मजबूती सहित बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा गया. ब्लॉक संयोजक दीपराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
इस बैठक में प्रदेश की सत्तासीन बीजेपा सरकार पर मंहगाई और अराजकता फैलाने को लेकर तीखे प्रहार किए गए. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है. खाद्य वस्तुओं सहित बस किराया बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, जिसका खामियाजा बीजेपी सरकार को पंचायतीराज चुनाव और वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतान होगा.
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के पदाधिकारी आने वाले दिनों में सरकार की इन नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाएगें. इसके अतिरिक्त बैठक में 73 वें संविधान संशोधन को लेकर भी चर्चा की गई.