हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू से मिले करसोग ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता, रेडियोलॉजिस्ट का ट्रांसफर रोकने की उठाई मांग - करसोग से रेडियोलॉजिस्ट ट्रांसफर का मामला

हिमाचल के करसोग सिविल अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट का ट्रांसफर कुल्लू के लिए किया गया था. जिसे रुकवाने को लेकर करसोग ब्लॉक कांग्रेस ने सीएम से मुलाकात की और उनसे ट्रांसफर रुकवाने की मांग की. (Karsog Block Congress meet CM) (Karsog Civil Hospital Radiologist Transfer Case)

Karsog Block Congress meet CM.
CM सुक्खू से मिली करसोग ब्लॉक कांग्रेस.

By

Published : Jan 27, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 6:01 PM IST

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी.

मंडी:हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग सिविल अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण वर्मा की ट्रांसफर का मामला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास पहुंच गया है. करसोग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी सहित 70 कार्यकर्ता शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिले और रेडियोलॉजिस्ट के जारी किए गए तबादला आदेश को जनहित में रद्द करने की मांग की.

सरकार ने 24 जनवरी को सिविल अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की ट्रांसफर कुल्लू कर दी थी. जिससे उपमंडल के तहत करीब 1.25 लाख की आबादी की मुश्किलें बढ़ गई थीं. ऐसे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सीएम से मिलकर तबादला आदेश रोकने की मांग की है. बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर आदेश रोकने का भरोसा दिया है. जिससे करसोग की जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष हेतराम शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव उत्तम चौहान, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चमेलू देवी व महासचिव हरिओम शर्मा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

सिविल अस्पताल जंजैहली में भी डेपुटेशन पर दे रहें सेवाएं-करसोग में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट सप्ताह में एक दिन सिविल अस्पताल जंजैहली में भी डेपुटेशन पर अपनी सेवाएं दे रहा है. वहीं, सिविल अस्पताल करसोग में अल्ट्रासाउंड के लिए अप्रैल तक की करीब 3 हजार की वेटिंग चल रही है. इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल में रोजाना जांच के लिए आने वाले मरीजों में से 40 से 50 लोगों को अल्ट्रासाउंड की सलाह दी जाती है.

जिले में सिर्फ 3 रेडियोलॉजिस्ट तैनात- ऐसे में डॉ. के तबादला आदेश से उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाली गरीब जनता की मुश्किलें बढ़ गई थी. बता दें कि जिला मंडी में रेडियोलॉजिस्ट की भारी कमी चल रही है. जिले में कुल 18 सिविल अस्पताल हैं. जिसमें 100 या इससे अधिक बिस्तर वाले सिविल अस्पतालों की संख्या 7 है. जिले के तहत करसोग, मंडी व सरकाघाट में ही 3 रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं.

विकास कार्यों को लेकर भी हुई चर्चा- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने कहा कि रेडियोलॉजिस्ट की ट्रांसफर रोकने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला. सीएम ने बात को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तबादला आदेश रोकने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि करसोग में अन्य विकासकार्यों को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें:महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी: सरकार लगाएगी फिल्टर, 8.21 लाख महिलाओं को मिल सकती है सम्मान राशि

Last Updated : Jan 27, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details