करसोग/मंडी:जिला मंडी के तहत करसोग में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. यहां सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर 3 दिनों के अंदर दूसरी बार केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और आने वाले दिनों में प्रदर्शन को जारी रखने की भी चेतावनी दी.
'सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या': पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पृथी सिंह नेगी ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोगों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ये कार्य षड्यंत्र के तहत किया गया हैं. जिसका कांग्रेस विरोध करती है. नेगी ने कहा कि भले ही राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द की हो, लेकिन वे आम जनता की आवाज को पहले की तरह उठाते रहेंगे.