करसोग: उपमंडल करसोग में कोरोना से जंग जीतने के लिए पंचायतें भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. गांव तक फैल चुके कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है, लेकिन इसके अतिरिक्त चुराग पंचायत के एक कदम आगे बढ़ाते हुए लोगों को नियमों की सख्ती से पालना का भी पाठ पढ़ाया है.
आसपास के क्षेत्र को किया सेनिटाइज
शनिवार को जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, स्थानीय युवक मंडलों के सहयोग से चुराग बाजार सहित सरकारी कार्यालय व वार्ड में जाकर हर घर और आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज किया. इस दौरान दुकानदार सहित स्थानीय लोगों को एक बार फिर से सख्ती के साथ उचित शारीरिक दूरी, सही तरह से मास्क पहनने और जरूरी कार्य पर ही घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी गई. इसके बाद भी अगर आदेशों की अवहेलना होती है तो ऐसे लोगों के पंचायत अपने स्तर पर 100 से 500 रुपये का चालान काटेगी. इस पैसे को क्षेत्र विकास और जनहित के कार्य पर खर्च किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
इससे पहले जनप्रतिधि कोविड 19 के नियमों की सही तरह से पालना करने के लिए घर घर जाकर पोस्टर लगा चुके हैं, जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बार बार हाथ धोने, दो गज की दूरी के नियमों की पालना, बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने व सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने का संदेश दिया गया है.