हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ पंचायतों ने अपने स्तर पर छेड़ा अभियान, सख्ती से नियमों की पालना करने की दी चेतावनी - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. चुराग पंचायत के लोगों ने भी लोगों को नियमों की सख्ती से पालना का पाठ पढ़ाया है. इसके चलते क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है.

Karsog
करसोग

By

Published : May 15, 2021, 6:18 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग में कोरोना से जंग जीतने के लिए पंचायतें भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. गांव तक फैल चुके कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है, लेकिन इसके अतिरिक्त चुराग पंचायत के एक कदम आगे बढ़ाते हुए लोगों को नियमों की सख्ती से पालना का भी पाठ पढ़ाया है.

आसपास के क्षेत्र को किया सेनिटाइज
शनिवार को जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, स्थानीय युवक मंडलों के सहयोग से चुराग बाजार सहित सरकारी कार्यालय व वार्ड में जाकर हर घर और आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज किया. इस दौरान दुकानदार सहित स्थानीय लोगों को एक बार फिर से सख्ती के साथ उचित शारीरिक दूरी, सही तरह से मास्क पहनने और जरूरी कार्य पर ही घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी गई. इसके बाद भी अगर आदेशों की अवहेलना होती है तो ऐसे लोगों के पंचायत अपने स्तर पर 100 से 500 रुपये का चालान काटेगी. इस पैसे को क्षेत्र विकास और जनहित के कार्य पर खर्च किया जाएगा.

वीडियो

लोगों को किया जा रहा जागरूक

इससे पहले जनप्रतिधि कोविड 19 के नियमों की सही तरह से पालना करने के लिए घर घर जाकर पोस्टर लगा चुके हैं, जिसमें लोगों को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बार बार हाथ धोने, दो गज की दूरी के नियमों की पालना, बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने व सार्वजनिक स्थलों पर न थूकने का संदेश दिया गया है.

सख्ती से नियमों की पालना करने की चेतावनी

वहीं, चुराग पंचायत के उपप्रधान चेतन शर्मा ने बताया कि पंचायत में सेनिटाइजेशन के साथ लोगों को फिर से जागरूक भी किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत में फिर से कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आये हैं. ऐसे में लोगों को सख्ती से नियमों की पालना करने की चेतावनी भी दी गई.

लोगों से सहयोग की अपील

पंचायत प्रधान संतोष कुमारी ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्थानीय जनता से भी सहयोग की अपील की है. उन्होंने सेनिटाइजेशन अभियान में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चुराग सेंटर की जगह है, इसलिए वैक्सिनेशन के कैंप के लिए आसपास की कई पंचायतों से यहां लोग आते है. इस हिसाब से यहां वैक्सिनेशन की कमी होती है. उन्होंने सरकार से इस व्यवस्था को भी सुधारे जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित को ट्रामा सेंटर के बाहर ही लगा दी ऑक्सीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details