मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत करसोग में विभिन्न क्रेडिट सोसायटियां चार साल पहले लोगों का करीब 100 करोड़ लेकर फरार हुई हैं. ऐसे में गुस्साए लोगों ने पैसे का भुगतान करने के लिए नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें निवेशकों ने प्रदेश के सभी जिलों में जनता को प्रलोभन देकर फरार हुई विभिन्न क्रेडिट सिसाइटियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, करसोग में भी कई क्रेडिट सोसायटियों ने अधिक कमाई का लालच देकर लोगों को ठगा है. इन क्रेडिट सोसायटीयों में लोगों ने आरडी और एफडी के माध्यम से करीब 100 का निवेश किया था, लेकिन अब ये सिसाइटियां फरार होने के बाद पकड़ से बाहर है. बता दें कि ये सिसाइटियां साल 2019 में जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रुपया इकट्ठा कर भाग गई थी. हालांकि इन सोसायटियों को लेकर सरकार समेत पुलिस प्रशासन ने बंद होने से पहले ही लोगों को अवगत करा दिया था, लेकिन बावजूद इसके इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में निवेशकों का पैसा फंस गया है. इसके लिए लोग सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.