हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन से जोगिंदर नगर की करीना सही सलामत पहुंची अपने घर, सुनाई आपबीती - यूक्रेन में हिमाचल के छात्र

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते हिमाचल के कई बच्चे वहां फंसे हुए हैं. वहीं, हिमाचल के कुछ बच्चे प्रदेश लौट आए हैं, जबिक कुछ अभी भी यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं. वीरवार रात को मंडी जिले के जोगिंदर नगर की बेटी करीना जब घर पहुंची, तो मां बाप ने नम आंखों से बेटी को गले लगाकर चैन की सांस ली. जोगिंदर नगर के जिमजिमा पंचायत के उप-प्रधान राजकुमार की बेटी करीना (Kareena of Joginder Nagar) यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और वीरवार को वह वापस अपने घर लौटीं.

Kareena of Joginder Nagar
जोगिंदर नगर की करीना.

By

Published : Feb 25, 2022, 10:19 PM IST

मंडी: यूक्रेन और रूस के (Russia ukraine crisis) बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन में हालात सामान्य नहीं है. ऐसे में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हिमाचल के कुछ बच्चे प्रदेश लौट आए हैं, जबिक कुछ अभी भी यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं. वीरवार रात को मंडी जिले के जोगिंदर नगर की बेटी करीना जब घर पहुंची, तो मां बाप ने नम आंखों से बेटी को गले लगाकर चैन की सांस ली. जोगिंदर नगर के जिमजिमा पंचायत के उप-प्रधान राजकुमार की बेटी करीना (Kareena of Joginder Nagar) यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.

मीडिया से बातचीत करते हुए करीना ने बताया कि यूक्रेन में हालात बेहद खराब है और वहां पर अभी भी कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं और वह हॉस्टल में ही रहने को मजबूर हैं. करीना ने बताया कि उनकी दोस्तों से बात हुई है. फिलहाल सभी दोस्त सकुशल है, फिर भी उन्हें उनकी चिंता सता रही है. वहीं जब बेटी घर पहुंची, तो मां-बाप की खुशी का ठिकाना न रहा. करीना की मां ने बताया कि जहां वे बेटी के घर पहुंचने से खुश हैं, वहीं करीना के दोस्तों के वहां फंसे होने से वे चिंतित भी हैं.

वहीं, जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिला में 24 बच्चे सुरक्षित घर पहुंच चुके (Himachal students in ukraine) हैं. इनके घर पहुंचने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. इस बारे में जब एडीसी मंडी जतिन लाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मंडी जिले के 24 बच्चे अब कत वापसी आ चुके हैं. वहीं, 25 के करीब बच्चे वापिस आने अभी बाकी है.

मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्कःजतिन लाल ने बताया कि यूक्रेन में फंसे किसी भी व्यक्ति को अपने परिजनों को लेकर कुछ मदद या जानकारी चाहिए, तो वो हेल्पलाइन नंबर 011-23012113, 011-23014104 और 011-23017905 पर कॉल कर सकते हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1800118797 पर कॉल या ईमेल आईडी situationroom@mea.gov.in भी विदेश मंत्रालय से जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा फैक्स नंबर 011-23088124 भी जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं:धर्मशाला में आयोजित होने वाले टी-20 मैचों को लेकर दोनों टीमें पहुंची धर्मशाला, HPCA ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details