मंडी: यूक्रेन और रूस के (Russia ukraine crisis) बीच चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन में हालात सामान्य नहीं है. ऐसे में यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हिमाचल के कुछ बच्चे प्रदेश लौट आए हैं, जबिक कुछ अभी भी यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं. वीरवार रात को मंडी जिले के जोगिंदर नगर की बेटी करीना जब घर पहुंची, तो मां बाप ने नम आंखों से बेटी को गले लगाकर चैन की सांस ली. जोगिंदर नगर के जिमजिमा पंचायत के उप-प्रधान राजकुमार की बेटी करीना (Kareena of Joginder Nagar) यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है.
मीडिया से बातचीत करते हुए करीना ने बताया कि यूक्रेन में हालात बेहद खराब है और वहां पर अभी भी कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त अभी भी वहां पर फंसे हुए हैं और वह हॉस्टल में ही रहने को मजबूर हैं. करीना ने बताया कि उनकी दोस्तों से बात हुई है. फिलहाल सभी दोस्त सकुशल है, फिर भी उन्हें उनकी चिंता सता रही है. वहीं जब बेटी घर पहुंची, तो मां-बाप की खुशी का ठिकाना न रहा. करीना की मां ने बताया कि जहां वे बेटी के घर पहुंचने से खुश हैं, वहीं करीना के दोस्तों के वहां फंसे होने से वे चिंतित भी हैं.