हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कारदार संघ की सरकार से मांग, 'देवताओं के नाम की जाए मंदिरों वाली वन भूमि'

कारदार संघ व सर्व देवता समिति ने मांग की है कि देवी-देवताओं की वन भूमि जहां देवालय बन चुके हैं, उस भूमि को संबंधित देवी-देवताओं के नाम किया जाना चाहिए. समिति ने सरकार व जिला प्रशासन से मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में नए देवी-देवताओं को पंजीकृत करने की मांग भी उठाई.

कारदार संघ ने सरकार से की मांग, देवताओं के नाम की जाए मंदिरों वाली वन भूमि

By

Published : Aug 10, 2019, 8:19 PM IST

मंडी: कारदार संघ व सर्व देवता समिति ने देवी-देवताओं के कब्जे वाली वन भूमि को देवी-देवताओं के नाम पर करने की मांग उठाई है. साथ ही उन्होंने मुजारा के तहत ली गई देवी-देवताओं की जमीन को वापस करने की भी गुहार लगाई है. शनिवार को इन मांगों से संबंधित प्रस्ताव सर्व देवता समिति एवं कारदार संघ की बैठक में पास किया गया, जिसे सीएम जयराम ठाकुर को भेजा जाएगा.

वीडियो

बैठक की अध्यक्षता सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं की वन भूमि जहां देवालय बन चुके हैं, उस भूमि को संबंधित देवी-देवताओं के नाम किया जाना चाहिए. साथ ही इन मंदिरों के पास धर्मशालाओं का निर्माण भी किया जाना चाहिए ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सके.

सर्व देवता समिति एवं कारदार संघ ने सरकार से मुजारा के तहत ली गई देवी-देवताओं की जमीन को वापस करने की गुहार भी लगाई है. समिति ने सरकार व जिला प्रशासन से मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में नए देवी-देवताओं को पंजीकृत करने की मांग भी उठाई.

समिति का कहना है कि 216 पंजीकृत देवी-देवताओं में दर्जनों ऐसे हैं जो कभी शिवरात्रि महोत्सव में आते ही नहीं. इसलिए इन देवी-देवताओं के स्थान पर नए देवी-देवताओं को पंजीकृत किया जाना चाहिए. संघ ने कुल्लू जिला की तर्ज पर मंडी जिला के बजंतरियों को मानदेय देने की मांग भी उठाई है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से देव समाज का एक सम्मेलन बुलाने का निवेदन किया है ताकि सभी अपनी बातों को सरकार के समक्ष रख सकें.

ये भी पढ़े: देखें वीडियो: अनुछेद 370 पर दिए बयान पर CPIM विधायक को राष्ट्रवादी मंच ने बताया 'गद्दार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details