हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाई की शादी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आई कंगना, रिश्तेदारों के लिए किया धाम का आयोजन - Kangana ranaut brother weeding

धाम में प्रदेश के कई नेता शामिल हुए, जिन्‍होंने दूल्‍हे व दुल्‍हन को आशीर्वाद दिया. उदयपुर में शादी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री शनिवार को पैतृक गांव भांबला पहुंची थी.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Nov 15, 2020, 9:02 PM IST

सरकाघाट: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने भाई की शादी के मौके पर रविवार को अपने पैतृक गांव भांबला में धाम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंगना रनौत हिमाचली लुक में नजर आईं.

धाम में प्रदेश के कई नेता शामिल हुए, जिन्‍होंने दूल्‍हे व दुल्‍हन को आशीर्वाद दिया. उदयपुर में शादी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री शनिवार को पैतृक गांव भांबला पहुंची थी.

इस मौके कंगना ने अपने भाई की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''आज अक्षत-रितु की शादी के लिए आयोजित धाम (रिसेप्शन) में पारम्परिक पहाड़ी पोशाक पहने हुए."

भाई की शादी के मौके पर रिश्तेदारों के लिए धाम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर 'कांगड़ी गाना' गाते हुए पहाड़ी कलाकारों का एक वीडियो भी शेयर किया. कंगना इस वीडियो में अपनी नई भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि कंगना ने अपने भाई की शादी के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शांता कुमार, पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली समेत कई नेताओं को निमंत्रण दिए थे.

हिमाचल सरकार जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर समेत उनके बेटे रजत ठाकुर और अन्य कई लोगों ने हिस्सा लेकर वर वधु को आशीर्वाद दिया.

मुंबई से लौटने के बाद कंगना अपने भाई की शादी की तैयारी में जुटी थी. इसके बाद वह अपनी आगामी फिल्म तेजस के लिए तैयारी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details