मंडी/सरकाघाट: अपनी बेटी कंगना को केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षा देने के बाद से पिता अमरदीप रनौत और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि उनके घर मनाली में पुलिस की तैनाती हो गई है. मनाली में उनके घर के पास पुलिस जवानों की गश्त हो रही है और इसके लिए उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया है.
कंगना के पिता अमरदीप सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने मुंबई का अपमान नहीं किया है. कंगना मुंबई वापस जाएगी और उसके साथ उसकी बहन रंगोली भी साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद का कंगना के लिए खिलाफ बयानबाजी करके सही नहीं किया है. कंगना के पिता ने कहा कि उनका साथ देने के लिए वह पूर्व सीएम शांता कुमार, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह और अन्य संगठनों का धन्यवाद करते हैं.