सरकाघाट/मंडी: शिवसेना के सांसद संजय राउत और कंगना रनौत के बीच का विवाद अब कंगना के घर पर असर दिखा रहा है. कंगना ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में कंगना के माता और पिता नाराज नजर आ रहे हैं.
कंगना की मां अपने पति अमरदीप रनौत को खाना खाने के लिए कह रही हैं. मगर उनके पिता नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच कंगना उनसे पूछ रही हैं कि आप क्या कह रहे थे वह बताओ, इस पर उनके पिता कहते हैं कि आप शेरनी हो.
इस पर कंगना न जवाब दिया कि आप क्या कहना चाहते हैं, तब उनके पिता कहते हैं कि हमें किसी से पंगा नहीं लेना है. इस पर उनकी मां अपनी पहाड़ी बोली में कहती हैं कि "नी लैणा इसा ना करी तरी इसे, इसारी रोटी आई गइरी रोटी खाणे देवा इसा."
दरअसल कंगना की मां अपने पति से कह रही थी कि कंगना ने मना कर दिया है कि वह अब किसी से भी पंगा नहीं लेगी. कंगना के लिए खाना आ गया है, आप इसे खाना खाने दीजिए और खुद भी खा लें. इसके बाद कंगना के पिता ने कहा कि मुझे रात को नींद नहीं आई. रात को 12 बजे से जाग रहा हूं.
जाहिर सी बात है कि सांसद संजय राउत की धमकियों के बाद और कंगना के द्वारा उनको मुंहतोड़ जवाब देने के चलते परिवार में कंगना के प्रति असुरक्षा का डर सता रहा है. उधर, कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि आप माफिया से लड़ सकते हैं, आप सरकारों को भी चुनौती दे सकते हैं, लेकिन घर पर भावनात्मक ब्लैकमेल को कैसे संभालें? आज मेरे घर में इस दृश्य से कौन संबंधित हैं?
बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूर की मौत के बाद कंगना के द्वार बॉलीबुड पर माफिया का राज जैसी टिप्पणियां करना और इस पर उन्हें धमकियां मिलना आदि से महौल गर्माया हुआ है.
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत की बहन ने कंगना की सुरक्षा बढ़ाने के लिए फोन किया था, जिसके बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, ट्विटर पर कंगना ने संजय राउत को याद दिलाते हुए कहा कि वह नौ सितंबर को मुंबई आ रही हैं. आपके लोगों ने मुझे मारने की बात कही है, तो 9 सितंबर को मुंबई में ही मिलते हैं.
पढ़ें:पिता की मांग के बाद हिमाचल सरकार ने बढ़ाई कंगना रनौत की सुरक्षा
पढ़ें:संजय जी आप महाराष्ट्र नहीं हैं, 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं, वहीं मिलते हैं: कंगना रनौत