मंडी: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच उनके पिता ने बड़ा बयान दिया है. कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने स्पष्ट कर दिया है कि "कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसे पार्टी नेतृत्व द्वारा ही तय किया जाएगा." पिता के इस बयान ने एक तरह से इस बात पर लगभग मुहर लग गई है कि कंगना रनौत 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने गुजरात के द्वारका में मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी. इसके बाद कंगना के चुनाव लड़ने को लेकर खबरों का बाजार गर्मा गया था. अभी हाल ही में कंगना रनौत ने बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में भी शिरकत की थी. जिसके बाद वे मनाली अपने घर चली गई थी.
दो दिन पहले ही कंगना रनौत ने कुल्लू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कंगना के चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने और तेजी पकड़ ली थी. इसी बीच अब कंगना के पिता अमरदीप रनौत ने मीडिया को बयान देकर इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी बेटी चुनाव लड़ने जा रही हैं और वह भाजपा के ही टिकट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि ये टिकट कहां से मिलेगा यह पार्टी हाईकमान द्वारा ही तय किया जाएगा.
कंगना रनौत कई बार मोदी सरकार और आरएसएस के समर्थन में बयान देती रही हैं. इस बयान को लेकर वो कई बार विपक्षियों के निशाने पर आ चुकी हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही हिमाचल के बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कंगना ने आरएसएस और मोदी सरकार की तारीफ की थी.
"आरएसएस के प्रति मेरी उत्सुकता बहुत पहले से रही है. मेरी जो क्रांतिकारी विचारधारा है वो कहीं ना कहीं आरएसएस से मिलती जुलती है. पिछले 70 साल में जो नहीं हुआ वो पिछले 8 से 10 साल में हो गया है"- कंगना रनौत, एक्ट्रेस
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की रहने वाली हैं. यहां सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भांबला गांव उनका पैतृक गांव है. हालांकि उनका एक घर मनाली में भी हैं और अब वो अपने परिवार के साथ ज्यादातर मनाली वाले घर पर ही रहती हैं. गौरतलब है कि हिमाचल में शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर चार लोकसभा सीटें हैं. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीटों पर बड़ी जीत हासिल की थी. हालांकि 2021 में मंडी से लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में ये सीट कांग्रेस के जीती थी. फिलहाल मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. कंगना रनौत मंडी जिले से आती हैं इसलिये उनके मंडी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सबसे ज्यादा चर्चा होती है. हालांकि सियासी जानकार मानते हैं कि वो हिमाचल की किसी अन्य सीट या चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकती हैं.
ये भी पढे़ं:बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात