मंडी: हिमाचल प्रदेश को आपदा से उबरने के लिए सभी लोग दिल खोलकर आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी हिमाचल प्रभावितों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं. कंगना ने आपदा राहत कोष में 5 लाख की राशि दान की है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है. वहीं, इसके साथ कंगना ने आपदा राहत कोष को लेकर प्रदेश सरकार को भी घेरा है.
हिमाचल सरकार पर बरसीं एक्ट्रेस:कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि हिमाचल सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया में हिमाचल फ्लड्स हैश टैग के साथ पोस्ट किया है कि ''मेरी वित टीम और मैं हिमाचल बाढ़ आपदा के लिए दान करने की कोशिश कर रहे हैं. अनुमान लगाएं कि हिमाचल की सरकार से आपदा कोष भी संचालित नहीं हो रहा है. पूरे दिन 50-60 बार कोशिश करने के बाद मेरी टीम कुछ राशि दान कर सकी और इससे अधिक नहीं हो रही है. कितना शर्मनाक है''. इस पोस्ट में कंगना रनौत ने सीए के साथ चैट का स्क्रीनशॉट और आपदा राहत कोष में दी राशि की रिसीप्ट भी शेयर की है. सीए ने चैट में लिखा है कि पोर्टल में समस्या है. सिर्फ पांच लाख रुपये दे पाएंगे. दस लाख रुपये नहीं लिए जा रहे हैं.