मंडी: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां केंद्र व प्रदेश सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही हैं. वहीं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आम लोग और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपना सहयोग प्रदान कर इस संकटकाल में सहायता व सेवा कर रहे हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये बतौर सहायता राशि प्रदान की है. कोरोना संक्रमण से बचाव के पुण्य कार्य में कंगना की माता आशा ने भी अपनी एक महीने की पेशन पीएम केयर्स फंड में दान की.
इतना ही नहीं कंगना ने लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी के लिए मोहताज दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को राशन भी उपलब्ध करवाया. इसकी घोषणा कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से टवीट कर साझा की.