हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाई की शादी में पहाड़ी गाने पर कंगना ने जमकर किया डांस, कहा: दशक बाद घर में आईं खुशियां - पहाड़ी गाने

कंगना के चचेरे भाई करण की शादी में पूरे रीति रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने यहां पर परिजनों के साथ अपने भाई को हल्दी लगाई. इस दौरान कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली ने भाई को मेहंदी भी लगाई और उसका पूरा श्रंगार किया. ‌

Kangana Ranaut dances on Pahari songs
कंगना का पहाड़ी गाने पर डांस

By

Published : Oct 21, 2020, 10:14 AM IST

सरकाघाट: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपने पैतृक घर भांबला में हैं. इन कंगना अपने भाइयों की शादियों में खूब एंजॉय कर रही हैं. मंगलवार को कंगना के चचेरे भाई करण की शादी में अभिनेत्री ने पूरे रीति रिवाज के साथ अपनी भूमिका निभाई.

उन्होंने यहां पर परिजनों के साथ अपने भाई को हल्दी (उबटन) लगाई. इस दौरान कंगना और उनकी बड़ी बहन रंगोली ने भाई को मेहंदी भी लगाई और उसका पूरा श्रंगार किया. ‌

वीडियो

‌कंगना और घर की सभी महिलाओं ने शादी के मंगल गीत भी गाए और खूब ठहाके लगाते दिखाई दिए. इस दौरान कंगना ने डीजे पर पहाड़ी गानों की धुन पर जमकर परिवार के साथ डांस किया. इस मौके पर कंगना ने बहुत ही खुश मिजाजी में कहा कि रंगोली की शादी के बाद करीब एक दशक बाद हमारे घर में खुशियां आई हैं. हम सभी बहुत खुश हैं. इतने सालों बाद हमारे घर में शादी के जश्न से मुझे बहुत खुशी हो रही है. हमारे घर में तीन हफ्ते में दो शादियां हैं. मैं इन शादियों में बहुत ही खुशी के साथ शामिल हो रही हूं.

बता दें कि दो दिन पहले कंगना के अपने भाई अक्षत रणौत की सगाई थी. इस रस्म को कंगना ने बहुत ही खुशी के साथ निभाया. बाद में वह सधोट में अपने मामा के घर अपने परिजनों के साथ शादी का निमंत्रण देने और कुल देवता को बधाई देने के लिए पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:एक दशक बाद हमारे घर में आई खुशियों की सौगातः कंगना रनौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details