सरकाघाट:अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने भाई अक्षत रणौत की शादी की तैयारियों में मशगूल हैं. वह अपने परिजनों संग राजस्थान के उदयपुर में पहुंच गई हैं. यहां पर बुधवार को शादी से पहले उन्होंने अपने भाई और भाभी को महेंदी और हल्दी लगाई.
इस दौरान उनकी बड़ी बहन रंगोली भी उनके साथ रही. मां और पिता ने भी इन रस्मों में बेटी कंगना का साथ दिया. कंगना इस दौरान बहुत खुश दिखाई दी और अब वह परिवार संग भाई की शादी की तैयारियों में खूब लगी हुई हैं.
कंगना और उसके परिजनों ने सोशल मीडिया पर शादी से संबंधित तैयारियों की कई तस्वीरें भी साझा की हैं. इन तस्वीरों में कंगना और उसके परिजन खुश मिजाज में नजर आ रहे हैं. कंगना और रंगोली अपने भाई को मेहंदी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं.
वहीं, एक आलीशान टैंट भी दिख रहा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाई की शादी के लिए सेलिब्रिटी बहन ने खूब खर्चा किया है. एक तस्वीर में कंगना के भाई और उनकी होने वाली दुल्हन अपनी मेहंदी को दिखाते हुए प्रसन्नचित दिख रहे हैं.
बता दें कि कंगना ने भाई की शादी के लिए राजस्थान का उदयपुर चुना है. इस शादी का खर्च भी वह स्वयं ही उठा रही हैं . कंगना लंबे समय से फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रही हैं.