मंडी :मंडी जनपद आराध्य देवता बड़ादेव कमरुनाग अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन छोटी काशी से विदा हो गए, शिवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन बड़ादेव कमरुनाग ने मंडी नगर के आराध्य देवता बाबा भूतनाथ के मंदिर में हाजिरी भरी, यहां पर हाजिरी भरने के बाद उन्होंने सेरी मंच पर लोगों को कुछ देर के लिए दर्शन दिए, देव मिलन के बाद देवता यहां से मूल स्थान कमरू घाटी के लिए रवाना हो गए.
क्या कहते हैं बड़ादेव कमरुनाग पुजारी निर्मल सिंह
देवता के पुजारी निर्मल सिंह ने बताया कि कमरू घाटी पहुंचने के लिए बड़ादेव को कई दिन लगेंगे, इस दौरान बड़ादेव कमरुनाग श्रद्धालुओं के बुलावे पर अपनी इच्छा के अनुसार मेहमान बनकर भक्तों के घर जाते हैं. बड़ादेव अपने लाव लश्कर के साथ अब कई दिनों तक भक्तों के यहां मेहमान रहेंगे, इसके बाद अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे.
7 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलते हैं दर्शन