हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट की इस बेटी ने लिखी 'स्टोरी ऑफ गलोरी' किताब, SDM जफर इकबाल ने किया विमोचन

सरकाघाट की हरि बै‌हना पंचायत से संबंध रखने वाली एक बेटी ने बहुत ही रोचक पुस्तक स्टोरी ऑफ गलोरी लिखी है. कल्पना ने बताया कि फरवरी 2020 से अगस्त 2020 के समय में ही उन्होंने इस पुस्तक को लिख दिया और इसको तमिलनाडु में पब्लिश करवाया है.

Kalpana of Sarkaghat wrote a Story of Galory book
फोटो.

By

Published : Dec 14, 2020, 9:52 PM IST

सरकाघाट: जिंदगी से हताश हो चुके हर उम्र के ऐसे लोग जो जिंदगी को बोझ समझने लगे हैं, उनमें एक नया उत्साह जगाने के लिए सरकाघाट की हरि बै‌हना पंचायत से संबंध रखने वाली एक बेटी ने बहुत ही रोचक पुस्तक स्टोरी ऑफ गलोरी लिखी है. सोमवार को इस किताब का विमोचन एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने किया है. इस अवसर पर एसडीएम ने उनको और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं.

30 वर्षीय कल्पना हरि बैहना पंचायत के नाल्टा गांव की रहने वाली हैं. इस गांव में इनका ससुराल है. इनके पति विवेक शिमला में कंपनी में जॉब करते हैं. इनके ससुर सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं और इनकी सास एक गृहणी हैं.

फोटो.

तमिलनाडु में पब्लिश हुई ये बुक

कल्पना ने बताया कि उनको इनको इस प्रकार की पुस्तक लिखने की प्रेरणा उनके दोस्तों से मिली, जो हर समय उनकी लिखी कविताओं और कुछ लेखों की हमेशा प्रशंसा करते रहते थे. दोस्तों के द्वारा उनको हमेशा कहा जाता था कि वह अपने इन विचारों को स्वयं तक न रखते हुए इनको लोगों तक पहुंचाए ताकि, लोग इसका फायदा उठा सकें. कल्पना ने बताया कि फरवरी 2020 से अगस्त 2020 के समय में ही उन्होंने इस पुस्तक को लिख दिया और इसको तमिलनाडु में पब्लिश करवाया है.

पुस्तक में इन्होंने कई प्रकार की प्रेरणादायक कविताओं को लिखा है, जो कि तनाव को खत्म करने में सहायक हैं. ऑनलाइन पूरे भारत में उपलब्ध रहेगी पुस्तक लेखिका कल्पना ने बताया कि यह पुस्तक पूरे भारत में उपलब्ध है. कोई भी अमेजॉन सहित अन्य साइट से इसे ऑनलाइन मंगवा सकता है.

फोटो.

इसके साथ ही कल्पना ने लोगों से आग्रह किया है उनकी इस रचना को जरूर पढ़ें. खासकर ऐसे लोग जो कुछ कोशिश के बाद हताश हो चुके हैं वह इसे एक बार जरूर पढ़ें. वहीं, कल्पना की इस रचना के लिए उन्होंने क्षेत्र के प्रसिद्घ समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, सरकाघाट के व्यापार मंडल प्रधान मनोज बाबा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details