सरकाघाट/ मंडी: कलखर-नेरचौक सड़क की हालत में सुधार की मांग को लेकर शुक्रवार को सरकाघाट अधिवक्ता एशोसिएशन के सदस्यों व समाजसेवी लोगों ने दिन भर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. हिविंका के पूर्व प्रत्याशी व जिला परिषद के सदस्य रहे तेग सिंह की अगुवाई में एसोसिएशन के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन के माध्यम से एशोसिएशन के लोगों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क की अनदेखी अब सहन नहीं की जाएगी. तेग सिंह ने कहा कि 70 साल पुरानी यह सड़क नेरचौक, हमीरपुर, ऊना, चंडीगढ़, जालंधर, धर्मशाला, व नजदीकी पर्यटन स्थल रिवालसर, मुरारी धार आदि प्रमुख स्थानों पर जाने के लिए सबसे नजदीक है.
पूर्व जिला परिषद सदस्य ने कहा कि ऊना से कलखर तक डबल लेन होने के कारण पिछले कुछ सालों से इस सड़क पर यातायात का बोझ काफी बड़ गया है, लेकिन कलखर से आगे नेरचौक तक 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत किसी से छिपी नहीं है. दजनों ब्लाइंड मोड़, तंग सड़क और गड्ढों के चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें:प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना: मंडी जिले के 74 गांवों का होगा कायाकल्प
इस सड़क पर कई हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों की जान गई है और कई लोग अपाहिज भी हुए हैं. यहां सड़क हादसे होनो अब आम बात हो गई है. पिछले कई सालों से विभाग को शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.