सरकाघाट: जिला मंडी के सरकाघाट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सिविल अस्पताल सरकाघाट के प्रभारी डॉ . पीएल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है.
सरकाघाट में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील - सिविल अस्पताल सरकाघाट के प्रभारी डॉ . पीएल वर्मा
सरकाघाट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में क्षेत्र की 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है.
प्रतियोगिता में क्षेत्र की 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले दिन सरकाघाट और एचआरएक्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सरकाघाट टीम 27-35 से विजय रही. वहीं, मंगोह व कुनालग के बीच मुकाबले में कुनालग टीम विजय रही. तीसरा मुकाबला नालागढ़ और पौंटा के बीच खेला गया, जिसमे पौंटा विजय रहा.
आयोजक आशीष गुलेरिया ने बताया कि बाहर से आए सभी खिलाड़ियों के खाने व रहने का उचित प्रबंध किया गया है. इस मौके पर डॉ. पीएल वर्मा ने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने व कोविड-19 को देखते हुए सावधानियां बरतने की अपील की. इस दौरान आशीष गुलेरिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.