हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जस्टिस धर्म चंद चौधरी ने बच्चों को दी सलाह, रट कर मत करें पढ़ाई, हर चुनौती का डट कर करें सामना

नेरचौक स्थित किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे लोगों का मन मोह लिया.

l Annual Distribution Ceremony
किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक वितरण समारोह

By

Published : Feb 7, 2020, 5:00 PM IST

मंडी: जिला के नेरचौक स्थित किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस धर्म चंद चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए.

किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक वितरण समारोह

वहीं, इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पंडाल में बैठे लोगों का मन मोह लिया. धर्म चंद चौधरी ने कहा कि आज के समय में सिलेबस बढ़ने से बच्चों के पर पढ़ाई का बोझ बढ़ चुका है और माता-पिता भी बच्चों की पढ़ाई की तरफ धयान दे रहे हैं, लेकिन बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ मोरल एजुकेशन की तरफ धयान देना चाहिए.

वीडियो.

धर्म चंद चौधरी ने कहा की माता-पिता के साथ स्कूल के अध्यापकों को बच्चों की मोरल एजुकेशन की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. इतना जरूर है की सिलेबस बढ़ने से इस पर ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन बच्चों को हर क्षेत्र में हर कार्य के लिए तैयार रहना चाहिए और हर चुनौती का डट कर सामना करना चाहिए.

बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

जस्टिस ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई और अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जिज्ञासा होनी चाहिए न कि बच्चों को रट कर पढ़ाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा की रटा लगा कर बच्चे पास जरूर हो जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारी पढ़ने पर मुश्किलों को सामना करने में सक्षम नहीं होते.

ये भी पढ़ें:पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details