हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप व स्कूल को चपेट में लेने वाली थी जंगल की आग, मधुमक्खियों की 100 पेटियां बनी शिकार

जोगिंद्रनगर में जंगल में आग भड़कने से एक पेट्रोल पंप व स्कूल भवन इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

जंगल में भड़की आग

By

Published : May 30, 2019, 7:11 PM IST

मंडी: बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में जंगल में आग भड़कने से मधुमक्खियों की करीब 100 पेटियां जल कर राख हो गई. वहीं, एक पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा.

पेट्रोल पंप के पास जंगल में भड़की आग

जानकारी के मुताबिक जोगिंद्रनगर-बैजनाथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बैदनी नाले के पास जंगलों में गुरुवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. जंगल की बढ़ती आग से सड़क किनारे पेट्रोल पंप के चपेट में आने का खतरा बढ़ गया.

जंगल में भड़की आग

पढ़ें- मंडी पुलिस की SIU टीम को कामयाबी, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

द्राहल के जंगल आग लगने से लुधियाना के कारोबारी जगजीत सिंह द्वारा शहद तैयार करने के लिए रखे गए 250 मधुमक्खियों की पेटियों में से 100 पेटियां जल कर राख हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बची 150 पेटीयों को बचा लिया. अग्निकांड में अब तक करीब 50 हजार रुपये का नुकसान आंका जा रहा है. वहीं, जंगल की आग धंरू मिडल स्कूल तक भी पहुंचने वाली थी. जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया.

जंगल में भड़की आग

गौर हो कि बीते दिन ही नाचन वन मंडल के तहत पठान के जंगल में भी बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क गई थी. अग्निकांड में एक बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गए, जबकि गांव बाल-बाल बचा. हिमाचल में हर साल जंगलों में आग से करोड़ों रुपये की वन संपदा और जीव-जंतु खत्म हो जाते हैं.

पढ़ें- जंगल में आग लगने से 2 वाहन जलकर राख, वन संपदा को भी पहुंचा नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details