हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोगिंदर नगर पुलिस ने चिट्टे के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार, 3 हिमाचल और एक चंडीगढ़ का रहने वाला - जोगिंदर नगर पुलिस

जोगिंदर नगर थाना की टीम ने 4 युवकों को 31 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है. चारों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. (Joginder Nagar police arrested youths with chitta) ( chitta case in Joginder Nagar)

police arrested four youths with chitta in mandi
police arrested four youths with chitta in mandi

By

Published : Dec 12, 2022, 7:18 PM IST

मंडी: जिला पुलिस का नशे के काले कारोबारियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. ताजा मामले में जोगिंदर नगर थाना की टीम ने 4 युवकों को 31 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है. पकड़े गए युवकों में तीन हिमाचल और एक चंडीगढ़ का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर पुलिस ने बीते दिन गुप्त सूचना के आधार पर जोगिंदर नगर के सैंथल के ब्लोहल गांव में छापेमारी की. (Joginder Nagar police) (Joginder Nagar police arrested youths with chitta)

छापेमारी के दौरान दौरान पुलिस ने ब्लोहल गांव देशराज के साथ अमन भाटिया निवासी बीड़ जिला कांगड़ा, निखिल कुमार निवासी मुशेहरा चौंतड़ा जोगिंदर नगर , व राजेश कुमार फ्लैटनंबर 1941 बी धनाश चंडीगढ़ को 31 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एडिशनल एसएचओ जोगिंदर नगर राजेश कुमार ने की है. एडिशनल एसएचओ जोगिंदर नगर राजेश कुमार ने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए चारों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. (chitta case in mandi)

ये भी पढ़ें: कांगड़ा:लापता संजीव की पत्नी की मांग, पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर हो पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details