मंडी: बीते 9 अक्टूबर को मंडी जिले के जोगिंदर नगर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है. 600 पन्नों की इस चार्जशीट में 31 गवाहों को शामिल किया गया है. मंडी पुलिस ने आईपीसी की चार धाराओं के तहत आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास किया है.
45 दिन बाद चार्जशीट दर्ज: 45 दिनों में मंडी पुलिस ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोप में पहली चार्जशीट न्यायालय में दर्ज करवाई है. इसमें पांच आरोपियों को सजा दिलाने के लिए 31 गवाह शामिल किए हैं. डीएनए व फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार अभी किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस दूसरी चार्जशीट भी न्यायालय में दर्ज करेगी.
55 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म: गौरतलब है कि बीते 9 अक्टूबर को जोगिंदर नगर के साथ लगते अपरोच रोड रेन शैल्टर में 55 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था. प्रारंभिक जांच में पहले यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ था, लेकिन बाद में मंडी पुलिस ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी पुष्टि की. मामले की आगामी जांच पुलिस थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने शुरू की थी. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन और डीएसपी पधर संजीव सूद ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया था.
5 आरोपियों में 2 नाबालिग शामिल: सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नामजद आरोपी न्यायिक हिरासत में है. इस घृणित अपराध के चलते आरोपियों की जमानत भी खारिज हो चुकी है. वहीं, दो नाबालिगों को सुधार गृह में रखा गया है. जोगिंदर नगर में महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या के आरोप में पुलिस ने न्यायालय में दर्ज चार्जशीट में आईपीसी की धारा 302, 376, 201 और 34 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है. जोगिंदर नगर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि चार्जशीट दर्ज करवा दी गई है. अदालत द्वारा अब आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Joginder Nagar Lady Murder Case: सामूहिक बलात्कार के बाद दुपट्टे से गला घोंटकर महिला को उतारा था मौत के घाट, तीन गिरफ्तार