धर्मपुर/मंडीःआयोग ने रविवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी की परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 960 परीक्षा केंद्रों पर किया. इस परीक्षा के लिए 2.10 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में जेओए आईटी के कुल 1 हजार 868 पद भरे जाने हैं. चयन आयोग के पास इसके लिए 2.28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा के लिए आयोग ने प्रदेश के 12 जिलों के 51 उप मंडलों के अंतर्गत 960 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे.
पढ़ेंःस्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की दिखी होड़
वहीं, राजकीय महाविद्यालय में दो सेंटर बनाए गए थे. इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर, सिधपुर, स्योह, डीएवी ग्रयोह व खोदा पाठशाला में भी सेंटर बनाये गये थे. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी की परीक्षा में कोरोना से बचाव के लिए सभी मानदंडों का पालन किया जा रहा था. इस दौरान कई अभ्यर्थियों में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की होड़ भी नजर आई, लेकिन प्रशासन ने सही तरह से व्यवस्थाओं को संभाला और सभी को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा खुद सभी सेंटर पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जेओए-आईटी की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही प्रवेश मिला.
ये भी पढ़ेंःफैसले वापस लेना जयराम सरकार का काम, अपना नाम पलटूराम रख ले सरकारः विक्रमादित्य सिंह